|
बान ने महासचिव पद की शपथ ली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया के पूर्व विदेश मंत्री बान की-मून ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव पद की शपथ ग्रहण कर ली है. बान की मून अगले वर्ष की शुरुआत यानी एक जनवरी से महासचिव के पद का कार्यभार संभाल लेंगे. संयुक्त राष्ट्र के लिए वो आठवें महासचिव के तौर पर पदभार ग्रहण कर रहे हैं. इसी वर्ष 31 दिसंबर को वर्तमान महासचिव कोफ़ी अन्नान का महासचिव के रूप में कार्यकाल पूरा हो रहा है. कोफ़ी अन्नान पाँच-पाँच बरसों के दो कार्यकाल तक इस पद पर रहे हैं. बान को इसी वर्ष 13 अक्टूबर को को औपचारिक रुप से संयुक्त राष्ट्र का नया महासचिव चुन लिया गया था. ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद की होड़ में भारत के शशि थरूर सहित छह अन्य उम्मीदवार भी थे लेकिन उन्होंने एक-एक करके अपना नाम वापस ले लिया था. बान की मून, बर्मा के यू थांट के बाद महासचिव बनने वाले दूसरे एशियाई हैं. इससे पहले बर्मा के यू थांट 1961 से 1971 तक संयुक्त राष्ट्र महासचिव रहे थे. तीन स्तंभ शपथ ग्रहण के बाद बान की मून ने कहा कि वो अन्नान की जगह पर पद ग्रहण करके अपने को काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच विश्वास को दोबारा से विकसित करने का काम करेंगे और ऐसा कर पाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बान ने सुरक्षा, विकास और मानवाधिकार को संयुक्त राष्ट्र के तीन महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए कहा कि इन्हें मज़बूत करने की आवश्यकता है और ऐसा करने से दुनिया में शांति और विकास को और बेहतर तरीके से स्थापित किया जा सकेगा. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य-पूर्व का संकट इस वक्त दुनिया के सबसे गंभीर मुद्दों में से एक है. बान उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम का ज़िक्र करना भी नहीं भूले और उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ज़रूरी है कि उत्तर कोरिया पिछले सितंबर में की गई अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे जिसमें कहा गया था कि वो अपना परमाणु कार्यक्रम रोकेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अन्नान ने अमरीका की आलोचना की11 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'स्पष्ट प्रस्ताव में उत्तर कोरिया की निंदा हो'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बान की-मून संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बान महासचिव पद की दहलीज़ पर03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'मुझे मेहनत का सही सिला नहीं मिला'03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शशि थरूर ने उम्मीदवारी वापस ली02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना महासचिव के चुनाव की सरगर्मी तेज़18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र महासचिव पर नया सुझाव22 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||