|
महासचिव के चुनाव की सरगर्मी तेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद पर कोफी अन्नान का उत्तराधिकारी बनने की होड़ तेज हो गई है. इस पद के दावेदार साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं. महासचिव उम्मीदवारों की दौड़ में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री बेन की-मून सबसे आगे चल रहे हैं. अभी हाल में ही उन्होंने सुरक्षा परिषद का समर्थन हासिल किया है और लगातार दूसरी बार चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में पहले नंबर पर आए हैं. इसी सर्वेक्षण में भारतीय मूल के संयुक्त राष्ट्र अधिकारी शशि थरूर दूसरे स्थान पर रहे. थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री का नंबर तीसरा है. संयुक्त राष्ट्र में जॉर्डन के दूत शाहज़ादा ज़ैद अल हुसैन चौथे सबसे बड़े दावेदार के रुप में उभरे हैं. श्रीलंका के जयंता धनपाला पाँचवे स्थान पर हैं. इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों को हर एक उम्मीदवार के लिए समर्थन जताने, न जताने या कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के तीन विकल्प दिए गए हैं. ये संभव है कि जल्दी ही कुछ दावेदार अपनी स्थिति भांपते हुए पीछे हट सकते हैं और नए उम्मीदवार समर्थन मिलने की उम्मीद में मुखर होकर आगे आ सकते हैं. 192 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र आम सभा सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासचिव का चुनाव करती है. महासचिव वही व्यक्ति हो सकता है जिसके नाम पर सुरक्षा परिषद के किसी स्थायी सदस्य ने वीटो न किया हो. प्रचार जोरों पर बर्मा के यू थांट के 1971 में महासचिव बनने के बाद एशिया से कोई व्यक्ति महासचिव नहीं बना है. इसलिए इस पर एक आम राय बनती नजर आ रही है कि नया महासचिव एशिया से हो. आम सभा के सदस्यों को साथ लाने के लिए उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कई उम्मीदवारों ने आम सभा के क्षेत्रीय समूहों की बैठकों में भाग लिया. अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए उम्मीदवारों ने फोरम ऑफ स्मॉलर स्टेट्स की बैठक में भाग लिया. साथ ही, उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि ये देश कैसा महासचिव चाहते हैं. सभी छोटे-बड़े देश अपनी पसंद के बारे में सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को अवगत करा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र मेरा जुनून है-थरूर16 जून, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र महासचिव पर नया सुझाव22 मई, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में सुधार हो-ब्लेयर26 मई, 2006 | पहला पन्ना एशियाई देशों में एड्स की भयावह तस्वीर01 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में सुधारों का समर्थन21 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||