BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 मई, 2006 को 20:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संयुक्त राष्ट्र में सुधार हो-ब्लेयर
ब्लेयर
ब्लेयर ने सुरक्षा परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने की भी बात की है
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की वकालत की है और कहा है विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भी बदलाव होने चाहिए.

अमरीका में विदेश नीति पर दिए गए एक महत्वपूर्ण भाषण में उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संकटों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र की क्षमता बढ़ाने के लिए महासचिव को ज़्यादा शक्तियाँ दी जानी चाहिए.

कोफ़ी अन्नान के प्रवक्ता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव टोनी ब्लेयर के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं.

उल्लेखनीय है कि विकासशील देशों ने पिछले महीने ही संयुक्त राष्ट्र में सुधार के प्रस्तावों को ठंडे बस्ते में डालने के पक्ष में मतदान किया था.

परिवर्तन की ज़रुरत

जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में दिए गए अपने भाषण में टोनी ब्लेयर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैश्विक मूल्यों, स्वतंत्रता, लोकतंत्र और न्याय के पक्ष में एकजुट होने की अपील की.

 दूसरे विश्वयुद्ध के बाद लोगों ने महसूस किया कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्थागत ढाँचा होना चाहिए. इस नए ज़माने में, इक्कीसवीं सदी की शुरुआत में हमें इस संस्था का नवीनीकरण करना चाहिए
टोनी ब्लेयर

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समस्याओं और उनसे निपटने के लिए बनी संस्थाएँ निराशाजनक ढंग से बेमेल हैं.

ब्लेयर ने कहा कि इराक़ के युद्ध ने दुनिया को बाँट दिया लेकिन लोकतंत्र के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में दुनिया को एक होना चाहिए और इस तरह की नई चुनौतियों के लिए सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या बढ़नी चाहिए और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को और शक्तिशाली बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "दूसरे विश्वयुद्ध के बाद लोगों ने महसूस किया कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्थागत ढाँचा होना चाहिए. इस नए ज़माने में, इक्कीसवीं सदी की शुरुआत में हमें इस संस्था का नवीनीकरण करना चाहिए."

सुरक्षा परिषद
सुरक्षा परिषद के पुनर्गठन की चर्चा लंबे समय से चल रही है

शुक्रवार को दिए अपने इस भाषण में ब्लेयर ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसमें विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विलय था तो अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के यूरेनियम बैंक के गठन भी, जिससे कि दुनिया भर में बिजली बनाने लिए यूरेनियम दिया जा सके.

उन्होंने ईरान में बदलाव की बात कही तो ये भी कहा कि हमास को अपनी ज़िद छोड़ देनी चाहिए कि वो इसराइल को मान्यता नहीं देगा.

विदेश नीति पर ये टोनी ब्लेयर की लगातार तीसरा भाषण था.

लेकिन बीबीसी संवाददाता निक चाइल्ड्स का कहना है कि जिस तरह से टोनी ब्लेयर की राजनीतिक हैसियत कमज़ोर हुई है उसके चलते ये कहना मुश्किल होगा कि इसे कितनी गंभीरता से लिया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र का प्रतीक चिन्हसंयुक्त राष्ट्र: एक नज़र में
जानिए संयुक्त राष्ट्र का ढाँचा क्या है और संयुक्त राष्ट्र का कामकाज कैसे चलता है.
संयुक्त राष्ट्र चार्टरप्रमुख घटनाएँ...
संयुक्त राष्ट्र के गठन से लेकर अब तक की प्रमुख घटनाओं पर सिलसिलेवार नज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
संयुक्त राष्ट्र में भारत के 60 साल
14 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
ग़रीबी, विकास और संयुक्त राष्ट्र
13 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
अन्नान और आलोचना के लिए तैयार
05 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>