|
'स्पष्ट प्रस्ताव में उत्तर कोरिया की निंदा हो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के नवनिर्वाचित महासचिव बान की-मून ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के मुद्दे पर कहा है कि इस परीक्षण पर स्पष्ट प्रस्ताव अपनाते हुए सुरक्षा परिषद इसकी कड़े शब्दों में निंदा करे. दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के रूप में उत्तर कोरिया के साथ इस मुद्दे पर वार्ता कर चुके बान की-मून ने कहा कि उत्तर कोरिया को संदेश दिया जाना चाहिए वह ऐसा कुछ न करे जिससे स्थिति और बिगड़े. महत्वूर्ण है कि नवनिर्वाचित महासचिव का बयान ऐसे समय आया है जब शनिवार को उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान होगा. उधर अमरीकी अधिकारियों ने अमरीकी मीडिया को बताया है कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षा करने के स्थल पर किए गए कई वैज्ञानिक प्रयोगों में से एक से प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया का दावा सही है. लेकिन अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा है कि यह अंतिम प्रयोग नहीं है और किसी अंतिम निर्णय तक पहुँचने के लिए अमरीकी वैज्ञानिकों को और टेस्ट करने होंगे. चीन, रूस चर्चा चाहते हैं उधर सुरक्षा परिषद के सामने अमरीकी प्रस्ताव के ताज़ा मसौदे में कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है लेकिन ये भी कहा गया है कि यदि सैन्य कार्रवाई की परिस्थिति पैदा हो तो एक और प्रस्ताव लाना होगा. सुरक्षा परिषद में मतदान से पहले चीन और रूस ने कहा है कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव पर और चर्चा करना चाहते हैं. अमरीकी राजनयिक पहले ही इस प्रस्ताव के तीन मसौदे पेश कर चुके हैं लेकिन रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव का कहना है कि रूस चाहता है कि इस मुद्दे पर किसी तरह का उग्र प्रतिक्रिया न हो. संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत का कहना है कि इस विषय में और प्रगति हो सकती है. सयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत जॉन बोल्टन का कहना है कि चर्चा जारी रहेगी और प्रस्ताव के मसौदे की शब्दावली में और बदलाव हो सकते हैं. महत्वपूर्ण है कि अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस प्रतिबंधों को लागू करने पर चर्चा के लिए अगले हफ़्ते चीन, दक्षिण कोरिया और जापान जाएँगी. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को चेताया06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मकसद घातक चेतावनी देना नहीं था: अमरीका05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ जापानी प्रतिबंध19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की बाहर रहने की धमकी28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने कोरिया पर लगाया प्रतिबंध16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||