|
सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को चेताया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि वह परमाणु परीक्षण करने की अपनी योजना को रद्द करे क्योंकि इससे पूर्वी एशिया और उसके बाहर भी शांति और सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो सकते है. सर्वसम्मति से अपनाए गए बयान में सुरक्षा परिषद ने चेतावनी दी कि यदि उत्तर कोरिया अड़ियल रवैया अपनाता है तो उसके ख़िलाफ़ आगे कार्रवाई हो सकती है. लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या कार्रवाई की जा सकती है. सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया से ये भी अनुरोध किया कि वह जल्द से जल्द छह देशों की बातचीत में दोबारा भाग ले. पिछले एक साल से छह देशों - उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, अमरीका और रूस की इस मामले पर बातचीत ठप्प पड़ी है. उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट सरकार का दावा है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन अब तक इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है. मंगलवार को उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि उसकी भूमिगत परमाणु परीक्षण करने की योजना है क्योंकि उसे अमरीका के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद अमरीका के वरिष्ठ दूत क्रिस्टोफ़र हिल ने कहा था कि उत्तर कोरिया या तो भविष्य चुन ले या फिर परमाणु हथियार. | इससे जुड़ी ख़बरें मकसद घातक चेतावनी देना नहीं था: अमरीका05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की घोषणा पर चेतावनी03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ जापानी प्रतिबंध19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने कोरिया पर लगाया प्रतिबंध16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने और 'परीक्षण' किए05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण किया04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना क्या है आख़िर यह सारा मामला..?05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||