BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 अक्तूबर, 2006 को 23:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया पर परमाणु कार्यक्रम को लेकर दवाब बढ़ता जा रहा है
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दी है और कहा कि वह परमाणु परीक्षण न करे.

उनका कहना था कि ' ऐसा परीक्षण भड़कानेवाली कार्रवाई माना जाएगा और अमरीका को इसके जवाब में अपने विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा.'

अमरीका का कहना है कि अगर परमाणु परीक्षण किया गया तो इससे एशिया और बाक़ी दुनिया की स्थिरता को ख़तरा पैदा हो जाएगा.

अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया की ये घोषणा उस प्रतिबद्धता का भी उल्लंघन है जो उसने परमाणु कार्यक्रम पर छह देशों की बातचीत को लेकर व्यक्त की थी.

दूसरी ओर उत्तर कोरिया का कहना है कि अमरीका की ओर से मिल रही लगातार धमकियों के कारण उसे परमाणु परीक्षण का फ़ैसला लेना पड़ा रहा है.

परमाणु परीक्षण करने की उत्तर कोरिया की घोषणा की कई देशों ने आलोचना की है.

जापान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है तो रूस ने इस पर गहरी चिंता जताई है.

 ऐसा परीक्षण भड़कानेवाली कार्रवाई माना जाएगा और अमरीका को इसके जवाब में अपने विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा
कोंडोलीज़ा राइस, अमरीकी विदेश मंत्री

जापान ने कहा कि उत्तर कोरिया यदि परमाणु परीक्षण करता है तो उसे माफ़ नहीं किया जाएगा और उसके ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय सख़्त क़दम उठाएगा.

चीन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर छह देशों की बातचीत को फिर शुरू किया जाए. ये बातचीत लगभग एक साल पहले ठप पड़ गई थी.

इधर अमरीका इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रखने की कोशिश कर रहा है. दूसरी ओर उत्तर कोरिया ने अपना सुरक्षा स्तर बढ़ाने की घोषणा की है.

उत्तर कोरिया की घोषणा

ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सरकार परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रही है.

उत्तर कोरिया के एक अधिकारी ने कहा था कि अमरीका के रवैए को देखते हुए परीक्षण करने का क़दम देश की आत्मरक्षा की क्षमता बढ़ाएगा.

एक बयान में कहा गया कि 'अमरीका की ओर से परमाणु युद्ध का बढ़ता ख़तरा, दबाव और प्रतिबंध के कारण स्थिति गंभीर हो गई है.'

परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया पर लगातार दबाव बनता रहा है. माना जाता है कि उत्तर कोरिया के पास कुछ परमाणु हथियार हैं लेकिन अब तक परीक्षण की ख़बर सामने नहीं आई है.

अमरीका उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार विकसित करने को लेकर चिंतित रहा है और उस पर अंकुश लगाना चाहता है.

उत्तर कोरियाउत्तर कोरिया का हाल
क्या है उत्तर कोरिया का अंदरूनी हाल? वह इतना अलग-थलग क्यों है?
सवालक्या है यह मामला?
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण ने कई सवाल उठा दिए हैं?
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>