|
अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दी है और कहा कि वह परमाणु परीक्षण न करे. उनका कहना था कि ' ऐसा परीक्षण भड़कानेवाली कार्रवाई माना जाएगा और अमरीका को इसके जवाब में अपने विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा.' अमरीका का कहना है कि अगर परमाणु परीक्षण किया गया तो इससे एशिया और बाक़ी दुनिया की स्थिरता को ख़तरा पैदा हो जाएगा. अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया की ये घोषणा उस प्रतिबद्धता का भी उल्लंघन है जो उसने परमाणु कार्यक्रम पर छह देशों की बातचीत को लेकर व्यक्त की थी. दूसरी ओर उत्तर कोरिया का कहना है कि अमरीका की ओर से मिल रही लगातार धमकियों के कारण उसे परमाणु परीक्षण का फ़ैसला लेना पड़ा रहा है. परमाणु परीक्षण करने की उत्तर कोरिया की घोषणा की कई देशों ने आलोचना की है. जापान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है तो रूस ने इस पर गहरी चिंता जताई है. जापान ने कहा कि उत्तर कोरिया यदि परमाणु परीक्षण करता है तो उसे माफ़ नहीं किया जाएगा और उसके ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय सख़्त क़दम उठाएगा. चीन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर छह देशों की बातचीत को फिर शुरू किया जाए. ये बातचीत लगभग एक साल पहले ठप पड़ गई थी. इधर अमरीका इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रखने की कोशिश कर रहा है. दूसरी ओर उत्तर कोरिया ने अपना सुरक्षा स्तर बढ़ाने की घोषणा की है. उत्तर कोरिया की घोषणा ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सरकार परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रही है. उत्तर कोरिया के एक अधिकारी ने कहा था कि अमरीका के रवैए को देखते हुए परीक्षण करने का क़दम देश की आत्मरक्षा की क्षमता बढ़ाएगा. एक बयान में कहा गया कि 'अमरीका की ओर से परमाणु युद्ध का बढ़ता ख़तरा, दबाव और प्रतिबंध के कारण स्थिति गंभीर हो गई है.' परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया पर लगातार दबाव बनता रहा है. माना जाता है कि उत्तर कोरिया के पास कुछ परमाणु हथियार हैं लेकिन अब तक परीक्षण की ख़बर सामने नहीं आई है. अमरीका उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार विकसित करने को लेकर चिंतित रहा है और उस पर अंकुश लगाना चाहता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ जापानी प्रतिबंध19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की बाहर रहने की धमकी28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने कोरिया पर लगाया प्रतिबंध16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना मतभेद सुलझाने के लिए प्रयास जारी11 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया से जुडे प्रस्ताव पर मतदान टला11 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया मसले पर वार्ता शुरु07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना क्यों है इतना अलग-थलग उत्तर कोरिया..?06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||