BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 जुलाई, 2006 को 21:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर कोरिया पर सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव
उत्तर कोरिया की मिसाइल
अमरीका और जापान उत्तर कोरिया के ख़िलाफ कड़े रवैये के पक्ष में थे
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर उत्तरी कोरिया से अपने मिसाइल कार्यक्रम को बंद करने को कहा है.

इस प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से उत्तरी कोरिया से मिसाइल संबंधी सामग्री का आयात और निर्यात बंद करने को भी कहा गया है.

अमरीकी राजदूत जॉन बोल्टन ने कहा कि इस प्रस्ताव से उत्तरी कोरिया को कड़ा संदेश जाएगा कि वह अपना मिसाइल कार्यक्रम बंद करे.

उनका कहना था कि यदि उत्तर कोरिया इस प्रस्ताव को नहीं मानता है तो सुरक्षा परिषद और कार्रवाई पर विचार कर सकती है.

ये प्रस्ताव उत्तर कोरिया के सात मिसाइलों के परीक्षण के बाद लाया गया था. इसमें एक लंबी दूरी की मिसाइल भी शामिल थी.

पश्चिमी राजनयिकों का कहना है कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ ज़रूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई करने की बात का विरोध देखते हुए उसे प्रस्ताव से हटा दिया गया था.

चीन की आपत्ति

ग़ौरतलब है कि मिसाइल परीक्षणों के बाद जापान ने सुरक्षा परिषद में यह प्रस्ताव पेश किया था.

चीन ने शुरुआत में इस प्रस्ताव का विरोध किया था. उसका मानना था कि मौजूदा परिस्थिति में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से प्रस्ताव पारित करवाना ग़ैरज़िम्मेदाराना और नकारात्मक क़दम होगा.

उसका कहना था कि बेहतर यह होगा कि सुरक्षा परिषद एक बयान जारी करे जिसमें उत्तर कोरिया से कहा जाए कि वह बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास बंद करे और आगे कोई परीक्षण न करे.

लेकिन चीन की इस बात से अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस सहमत नहीं थे और उनका कहना था कि ऐसा प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए जो क़ानूनी रूप से बाध्य करनेवाला हो.

ये तीनों देश मानते हैं कि मिसाइलों का परीक्षण अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है इसलिए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार होना चाहिए.

सवालक्या है यह मामला?
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण ने कई सवाल उठा दिए हैं?
उत्तर कोरियाउत्तर कोरिया का हाल
क्या है उत्तर कोरिया का अंदरूनी हाल? वह इतना अलग-थलग क्यों है?
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर कोरिया ने और 'परीक्षण' किए
05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>