BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 जुलाई, 2006 को 09:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परीक्षण जारी रखेगा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरियाई मिसाइल
उत्तर कोरिया ने अमरीकी प्रयासों के ख़िलाफ कड़ा रवैया अपनाया है
उत्तर कोरिया ने बुधवार को किए गए मिसाइलों के परीक्षण की पुष्टि की है और साथ ही कहा है कि वह आगे भी मिसाइलों का परीक्षण करता रहेगा.

कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उस पर दबाव डालने की कोशिश की तो इसके "गंभीर परिणाम" हो सकते हैं.

उत्तर कोरिया ने बुधवार को सात मिसाइलों का परीक्षण किया था जिसमें से एक ताइपोदोंग-2 मिसाइल भी थी जिसकी मारक क्षमता अमरीका तक है. हालाँकि यह मिसाइल 40 सेकंड बाद नाकाम हो गई थी.

दक्षिण कोरिया की मीडिया ने उत्तर कोरिया का एक बयान छापा है जिसमें बुधवार को किए गए मिसाइल परीक्षणों की पुष्टि की गई है.

उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने विदेश मंत्रालय का एक बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि मिसाइलों का परीक्षण अपनी रक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयासों का हिस्सा है.

बयान में यह भी कहा गया है कि सेना आगे भी ऐसा करती रहेगी और मिसाइलों का परीक्षण करना उत्तर कोरिया का वैध अधिकार है.

दबाव की रणनीति

उधर अमरीका और जापान मिलकर उत्तर कोरिया के ख़िलाफ संयुक्त कार्रवाई के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाने की कोशिश हो रही है

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पूर्वी एशिया में अपने कई सहयोगियों से बातचीत की है ताकि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ संयुक्त कार्रवाई के लिए समर्थन जुटाया जा सके.

बुश ने जापान के प्रधानमंत्री जुनीचिरो कोईजुमी और दक्षिण कोरिया के नेता रो मू ह्यून से भी बात की है.

ख़बरें हैं कि जापान उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने की अमरीका की नीति से सहमत है. कहा जा रहा है कि इसके लिए जापान ने अमरीका को हर तरह का सहयोग करने का वादा किया है.

उधर दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह इस मसले पर अमरीका के साथ बातचीत कर रहा है.

अमरीकी अधिकारी क्रिस्टोफर हिल चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, जापान और रूस की यात्रा कर रहे हैं जहाँ वह मिसाइल परीक्षणों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया पर विचार विमर्श करने वाले हैं.

इतना ही नहीं जापान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की आलोचना करने संबंधी एक प्रस्ताव पारित करवाने की कोशिश कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में से जब जापान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत केंज़ो ओशिमा बाहर निकले तो उनके साथ अमरीका और ब्रिटेन के राजदूत भी थे.

जापानी राजदूत ने कहा कि उन्हें बिना किसी बाधा के मिसाइल परीक्षण की आलोचना संबंधी प्रस्ताव के पारित होने की उम्मीद है.

अमरीकी राजदूत जॉन बोल्टन ने कहा कि सुरक्षा परिषद में किसी भी देश ने उत्तर कोरिया का बचाव नहीं किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर कोरिया ने और 'परीक्षण' किए
05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
मिसाइल परीक्षण की तैयारी
17 जून, 2006 | पहला पन्ना
क्या है उत्तर कोरिया का मामला?
19 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत टली
07 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>