| असैनिक कार्यों के लिए रिएक्टर की माँग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने कहा है असैनिक उपयोग के लिए परमाणु रिएक्टर नहीं मिलने तक वह अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम नहीं रोकेगा. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने इस आशय का बयान जारी किया है. मंगलवार सुबर उत्तर कोरियाई रेडियो पर प्रसारित बयान में कहा गया कि उत्तर कोरिया को शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम चलाने का अधिकार है. बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पूर्व ही उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ कर परमाणु अप्रसार संधि में शामिल होने की सैद्धांतिक सहमति भरी थी. उत्तर कोरिया ने आर्थिक सहायता और सुरक्षा की गारंटी के एवज़ में परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने की बात की थी. अमरीका पहले उत्तर कोरिया को एक 'लाइट-वॉटर रिएक्टर' उपलब्ध कराने से साफ़ इनकार करता था लेकिन सोमवार को उसने कहा था कि वह रिएक्टर की आपूर्ति पर विचार करेगा. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने भी समझौते का स्वागत किया. हालाँकि अनेक विश्लेषकों ने आशंका ज़ाहिर की समझौते को इसे लागू करना आसान नहीं होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||