|
'उत्तर कोरिया के पास छह परमाणु हथियार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अध्यक्ष मोहम्मद अल बरादेई ने अंदाज़ा ज़ाहिर किया है कि उत्तर कोरिया के पास छह परमाणु हथियार हो सकते हैं. बरादेई ने एक अमरीकी टेलीविज़न से बातचीत में यह अनुमान व्यक्त किया है. हाल की ख़बरों में कहा गया था कि उत्तर कोरिया परमाणु बम के परीक्षण की तैयारियाँ कर रहा है. मोहम्मद अल बरादेई ने कहा कि एजेंसी का अनुमान है कि उत्तर कोरिया कम से कम छह परमाणु बम बनाने के बहुत नज़दीक पहुँच गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के पास पाँच या छह परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्लूटोनियम है और इस सामग्री को हथियारों में तब्दील करने के लिए समुचित ढाँचा भी. उत्तर कोरिया ने इसी साल फ़रवरी में घोषणा की थी कि उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षक इसकी पुष्टि नहीं कर पाए थे क्योंकि उन्हें साल 2002 के अंत में उत्तर कोरिया ने अपने यहाँ से बाहर निकाल दिया था. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की एक प्रवक्ता मेलिसा फ्लेमिंग ने बीबीसी को बताया कि एजेंसी के पास ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि वह यह ठीक तरह से जान सके कि उत्तर कोरिया के पास छह परमाणु हथियार हैं या नहीं लेकिन अगर उत्तर कोरिया के पास ये हथियार होंगे तो यह कोई अचंभे की बात नहीं होगी. उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतरराष्ट्रीय बातचीत से क़रीब एक साल पहले हाथ खींच लिया था और तब से वह बातचीत में शामिल नहीं हुआ है. हाल के दिनों में कुछ ऐसी ख़बरें मिली थीं कि उत्तर कोरिया परमाणु बम के परीक्षण की तैयारी कर कहा है. परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अध्यक्ष अल बरादेई ने चेतावनी दी थी कि अगर उत्तर कोरिया ने परमाणु बम का परीक्षण किया तो उसके गंभीर राजनीतिक और पर्यावरण परिणाम होंगे. उन्होंने तमाम देशों से अनुरोध किया है कि वे उत्तर कोरिया को परमाणु बम के परीक्षण से रोकने के लिए अपने प्रभावों का इस्तेमाल करें. बरादेई ने उत्तर कोरिया से अंतरराष्ट्रीय बातचीत में फिर से शामिल होने का अनुरोध भी किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||