|
राइस ने उत्तर कोरिया को आगाह किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि उत्तर कोरिया को उसके परमाणु हथियार कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय बातचीत में बिना देरी के शामिल हो जाना चाहिए. जापान की राजधानी टोकियो में अमरीकी विदेश नीति के बारे में दिए गए एक महत्वपूर्ण भाषण में राइस ने एशियाई देशों का आहवान किया कि वे एक गठबंधन बनाएँ और आर्थिक और लोकतांत्रिक सुधारों का राष्ट्रपति बुश का एजेंडा आगे बढ़ाएँ. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि उत्तर कोरिया से निपटने का सबसे बेहतर तरीक़ा अंतरराष्ट्रीय बातचीत ही हो सकता है. राइस ने ज़ोर देकर कहा कि अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को बंद कर देता है तो उसे न सिर्फ़ सम्मान मिलेगा बल्कि आवश्यक सहायता भी मिलेगी. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि उत्तर कोरिया पर हमला करने का अमरीका का कोई इरादा नहीं है और अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम बंद करने का आश्वासन दे तो अमरीका उसे कई तरह के सुरक्षा आश्वासन देने के लिए तैयार है. लेकिन राइस ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया अन्य देशों के सुझाए रास्ते पर विचार करना चाहता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय बातचीत में शामिल होना होगा. डॉक्टर राइस के भाषण ने एशिया में अन्य एशियाई देशों की भूमिका को कुछ व्यापक बनाया. उन्होंने जापान को एक आदर्श के रूप में पेश करते हुए कहा कि जापान ने उन सुरक्षा, आर्थिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाया है जिनकी हिमायत राष्ट्रपत बुश करते हैं. आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीकी लड़ाई में सहयोग के लिए उन्होंने जापान की सराहना भी की. राइस ने चीन के बारे में भी कहा कि अगर वह एक मुक्त विश्व की चुनौतियों का सामना करना चाहता है तो उसे भी एक वास्तविक और खुली प्रतिनिधिक सरकार को चुनना होगा. जापान के बाद डॉक्टर राइस की इस यात्रा के अगले पड़ाव होंगे दक्षिण कोरिया और चीन. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||