|
'परीक्षण किया, तो गंभीर नतीजे होंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख मोहम्मद अल बरादेई ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने परमाणु परीक्षण किया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. बरादेई ने दुनियाभर के नेताओं से अपील की कि वे उत्तर कोरिया पर दबाव डालें कि वह किसी तरह का परीक्षण न करे. बरादेई का बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है. जापान ने भी उत्तर कोरिया से छह देशों की बातचीत में लौटने की अफील की है. उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में छह देशों की बातचीत से अलग हो गया है. जापान के विदेश मंत्री नोबुताका माचीमुरा ने कहा, "अगर उत्तर कोरिया के मामले में प्रगति नहीं होती तो हम दूसरे विकल्प पर भी विचार करेंगे जिनमें इस मामले को सुरक्षा परिषद में ले जाना भी शामिल है." तैयारी सुरक्षा परिषद ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय पाबंदी लगा सकता है. शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ने ख़बर दी कि अमरीकी अधिकारी उपग्रह से प्राप्त उन तस्वीरों का अध्ययन कर रहे हैं जिनसे लगता है कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है. आईएईए के प्रमुख मोहम्मद अल बरादेई ने ताज़ा स्थिति के लिए उत्तर कोरिया को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "उत्तर कोरिया को यह समझना चाहिए कि परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहे देश के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास कोई सहनशक्ति नहीं है." बरादेई ने उम्मीद जताई कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण नहीं करेगा. बरादेई ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि उत्तर कोरिया से संपर्क रखने वाले सभी नेता आज उत्तर कोरिया के अधिकारियों से फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे होंगे ताकि उन्हें ऐसा करने से रोका जा सके." बरादेई ने परमाणु परीक्षण से होने वाले मुश्किलों का भी उल्लेख किया और कहा कि पूरे क्षेत्र में इसका असर पड़ेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||