|
मिसाइल परीक्षण पर फिर चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि यदि उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण करता है तो अमरीका उसे उकसाने वाली कार्रवाई मानेगा और एक 'अत्यंत गंभीर मामले' के रुप में देखेगा. उत्तर कोरिया को बार-बार लंबी दूरी तक मार करने वाले इस मिसाइल पर अमरीका और अन्य देशों ने चेताया है. माना जाता है कि ये मिसाइल उत्तर कोरिया से अमरीका तक मार कर सकता है. जापान और ऑस्ट्रेलिया भी इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र में भी इस मामले पर अमरीका ने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है लेकिन आशंका है कि मिसाइल परीक्षण जल्द ही हो सकता है. आठ साल पहले उत्तर कोरिया ने कम दूरी तक मार करने वाले एक मिसाइल परीक्षण किया था जो जापान के ऊपर से होता हुआ प्रशांत महासागर में गिरा था. अमरीका, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन उत्तर कोरिया से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि वह दोबारा बातचीत के लिए राज़ी हो जाए. इस बातचीत का मकसद उत्तर कोरिया को अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए सहमत करना है. इससे पहले रूस और चीन संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम का मुद्दा उठाने की अमरीकी कोशिशों को रोक चुके हैं. अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्टों से संकेत मिले हैं कि हो सकता है कि उत्तर कोरिया ने पहले ही दस परमाणु बमों के लिए ज़रूरी प्लूटोनियम तैयार कर लिया हो. | इससे जुड़ी ख़बरें असैनिक कार्यों के लिए रिएक्टर की माँग20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम छोड़ देगा19 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना क्या है उत्तर कोरिया का मामला?19 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत टली07 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||