BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 जुलाई, 2006 को 12:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर कोरिया की बाहर रहने की धमकी
पाएक नैम सुन
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री पाएक नैम सुन
उत्तर कोरिया ने धमकी दी है कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों संगठन - आसियान के सुरक्षा फ़ोरम में अगर उसके हाल के मिसाइल परीक्षणों की निंदा की जाती है तो उनका देश इस फ़ोरम में बातचीत से बाहर हो सकता है.

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहप ने यह ख़बर दी है. ग़ौरतलब है कि आसियान देशों का एक सम्मेलन मलेशिया में हो रहा है जिसमें आसियान सुरक्षा फ़ोरम की बैठक शुक्रवार को हो रही है.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री पाएक नैम सुन ने आसियन देशों के इस सम्मेलन में यह धमकी दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में दी.

पाएक ने यह भी दोहराया कि उत्तर कोरिया उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में अलग से होने वाली छह देशों की बातचीत से भी अलग रह सकता है.

आसियान सम्मेलन के मौक़े पर ही अलग से दस देशों के प्रतिनिधि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत कर रहे हैं.

इन देशों के प्रतिनिधिमंडल में अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस भी हैं जिन्होंने उत्तर कोरिया को 'राजनीतिक मूर्ख' क़रार दिया था.

लेकिन उत्तर कोरिया ने ख़ुद ही बातचीत का बहिष्कार किया है और कहा कि वह तब तक किसी बातचीत में शामिल नहीं होगा जब तक कि अमरीका उस पर से आर्थिक प्रतिबंध नहीं हटाता.

आसियान देशों के सम्मेलन में मध्य पूर्व में मौजूदा संकट का मुद्दा भी चर्चा का विषय है.

कोंडोलीज़ा राइस ने कुआलालंपुर में इस आसियान सम्मेलन के मौक़े पर आठ देशों के विदेश मंत्रियों से अलग से मुलाक़ात की योजना भी बनाई है और इन मुलाक़ातों में इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच लड़ाई की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है.

प्रतिबंध

आसियान सम्मेलन में 24 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और यूरोपीय संघ को भी इसमें आमंत्रित किया गया.

उत्तर कोरिया सरकार के प्रवक्ता जोंग सोंग इल ने शुक्रवार को कहा, "अमरीका ने हमारे ख़िलाफ़ एकतरफ़ा तौर पर प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससे छह देशों की बातचीत में हमारी भागीदारी को असंभव बना दिया है."

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री पाएक नैम सुन ने भी कहा, "उत्तर कोरिया प्रतिबंधों की छाया लेकर छह देशों की बातचीत में हिस्सा नहीं ले सकता."

लेकिन छह देशों की बातचीत में भाग लेने वाले अन्य पाँच देशों - दक्षिण कोरिया, अमरीका, चीन, जापान और रूस के प्रतिनिधि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम मुद्दे पर बातचीत के लिए मुलाक़ात करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर कोरिया ने और 'परीक्षण' किए
05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
क्या है आख़िर यह सारा मामला..?
05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>