|
तालेबान ने 'कबूली मौत की बात' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिपोर्टों के मुताबिक तालेबान ने अपने उस वरिष्ठ कमांडर के मारे जाने की पुष्टि कर दी है जिसे अमरीका ने पिछले सप्ताह अफ़ग़ानिस्तान में मारने का दावा किया था. इससे पहले तालेबान ने मुल्ला अख़्तर मोहम्मद उस्मानी के हेलमंद प्रांत में हवाई हमले में मारे जाने से इंकार किया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर ने तालेबान के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि तालेबान नेतृत्व इस मौत की इस ख़बर को ज़्यादा प्रसारित नहीं होने देना चाहता था. अमरीका ने कहा है कि उस्मानी दक्षिणी अफ़गानिस्तान में तालेबान के अभियानों का प्रमुख था. रॉयटर्स के मुताबिक तालेबान के एक कमांडर ने उसके पत्रकार को फ़ोन कर कहा था, "वे मर चुके हैं,ये ख़बर हमें हमले के दिन ही मिल गयी थी लेकिन तालेबानी नेतृत्व का आदेश था कि ख़बर गुप्त रखी जाए." इस कमंडार ने बताया कि उस्मानी न सिर्फ़ एक अनुभवी लड़ाकू कमांडर था बल्कि तालेबान के वित्तीय लेन-देन के मामलों में भी उसकी अच्छी भूमिका थी. शनिवार को अमरीकी अधिकारियों ने कहा था कि हेलमंद प्रांत के हवाई हमले में उस्मानी की गाड़ी को निशाना बनाया गया था. इसके बाद तालेबान के प्रवक्ता ने मौत की ख़बर का खंडन किया था. अफ़गानिस्तान के गृह मंत्रालय ने मोहम्मद उस्मानी की मौत को एक बड़ी उपलब्धि बताया है. पाकिस्तान की सीमा से लगे अफ़गानिस्तान के दक्षिणी प्रांतों में तालेबान लड़ाके सबसे मज़बूत स्थिति में हैं. माना जाता है कि उस्मानी तालिबान के नेता मुल्ला मुहम्मद उमर और अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन-लादेन के बहुत करीब था. | इससे जुड़ी ख़बरें अबू हमज़ा कौन हैं?20 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में नाकाम रही रणनीति 09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ग्वांतनामो से 80 अफ़ग़ानी रिहा'16 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बे की ख़ौफ़नाक दास्तान22 मई, 2003 | पहला पन्ना करज़ई ने मतदान पर खुशी जताई, विरोधी नाराज़10 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना ओसामा के गार्ड अब 'संदिग्ध' नहीं06 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना ख़त्म नहीं हुआ है तालेबान09 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||