|
'ग्वांतनामो से 80 अफ़ग़ानी रिहा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्यूबा के ग्वांतनामो बे में अमरीकी नौसैनिक अड्डे से अस्सी अफ़ग़ान बंदियों को स्वदेश पहुँचाया गया है. अफ़ग़ान सुप्रीम कोर्ट के एक प्रवक्ता ने रविवार को काबुल में कहा कि ये सभी अफ़ग़ानी लोग हैं और रविवार को काबुल के निकट बगराम हवाई अड्डे पर उतरे जिन्हें बाद में रिहा कर दिया जाएगा. लेकिन अमरीकी सेना ने इन बंदियों की रिहाई के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है. ग़ौरतलब है कि ग्वांतनामो बे शिविर में कई देशों के सैकड़ों बंदी बिना किसी मुक़दमे के रखे गए हैं जिनमें से ज़्यादातर पर शक है कि वे अल क़ायदा या तालेबान से संबंधित रहे हैं. उनमें से ज़्यादातर को अफ़ग़ानिस्तान में 2001 में लड़ाई के दौरान पकड़ा गया था. अभी पिछले सप्ताह ही चार ब्रितानी नागरिकों को भी ग्वांतनामो बे से छोड़ा गया है. अमरीका का कहना है कि ग्वांतनामो बे शिविर में रखे गए सभी बंदी "ग़ैरक़ानूनी लड़ाके" हैं और उन्हें "युद्ध बंदी" का दर्जा हासिल नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||