|
पूर्वी काबुल में विस्फ़ोट, छह मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी अफ़गानिस्तान में एक सड़क के किनारे हुए बम विस्फ़ोट में कम से कम छह अफ़गान सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी सीमा से लगे कुनार प्रांत में यह धमाका बारुदी सुरंगों की मदद से किया गया है. अधिकारियों ने इस धमाके के लिए तालिबान चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. अफ़गानिस्तान में एक बार फिर तालिबान के लड़ाकों ने हमले तेज़ कर दिए हैं और कहा जा रहा है कि 2001 में तालिबान के पतन के बाद ये अब तक के सबसे बड़े हमले हैं. विस्फ़ोट के बाद पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है और इस संबंध में अलग अलग रिपोर्टें आ रही हैं. संवाद समिति एपी का कहना है कि मारे गए लोग खुफ़िया विभाग के, पुलिस विभाग के और सुरक्षा गार्ड के हैं. हालांकि संवाद समिति एएफपी ने पुलिस कमांडर अब्दुल सबर अलाहायर के हवाले से कहा है कि मारे गए छह लोग अफ़गान सेना के हैं हो अमरीकी सैनिकों के साथ मिलकर काम कर रही थी. अलाहायर ने कहा ' उनकी गाड़ी के नीचे ज़बर्दस्त धमाका हुआ. ' कमांडर के अनुसार इस घटना में चार सैनिक जख़्मी भी हुए हैं. उधर ज़ाबुल प्रांत में एक अन्य घटना में चरमपंथियों ने उन ट्रकों पर हमला किया जो सेना के लिए रसद लेकर जा रहे थे. इस हमले में 12 ट्रकें नष्ट हुईं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफगान चुनाव की निष्पक्षता पर विवाद09 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस करज़ई ने साधारण बहुमत पाया24 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस काबुल में आयोजित हुआ फ़ैशन शो09 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़गानिस्तान मे नैटो अभियान पर विवाद24 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'बाड़ और बारूदी सुरंग मुख्य विकल्प'04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की काबुल यात्रा04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||