|
करज़ई ने साधारण बहुमत पाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति हामिद करज़ई को राष्ट्रपति चुनावों में हुए कुल मतदान के 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिल चुके हैं और उनकी जीत लगभग तय है. करज़ई की जीत की आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते तक होने की संभावना नहीं है क्योंकि चुनाव में हुई गड़बड़ियों की जाँच पूरी नहीं हुई है. पिछले कई दिनों से वोटों की गिनती चल रही है और करज़ई लगातार आगे चल रहे हैं. चुनाव के आयोजक पिछले गुरुवार से ही अनौपचारिक तौर पर कह रहे है कि करज़ई काफी आगे चल रहे है. रविवार तक कुल वोटों के 94.5 प्रतिशत की गिनती हो चुकी थी. इनमें से 55.3 प्रतिशत करज़ई को मिले हैं. इस तरह देखा जाए तो नौ अक्तूबर को हुए चुनाव में डाले गए क़रीब 81 लाख वोटों में से 42 लाख से ज़्यादा करज़ई पा चुके हैं. यानी डाले गए वोटों के 50 प्रतिशत से ज़्यादा करज़ई को मिल भी चुके हैं, जबकि अभी साढ़े पाँच प्रतिशत वोटों की गिनती होनी बाकी है. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद युनुस क़ानूनी ने करज़ई की जीत मान भी ली है. करज़ई को उम्मीद के मुताबिक पख्तून इलाकों में 80 प्रतिशत से अधिक वोट मिले है. करज़ई के मुक़ाबले में क़ानूनी, जनरल अब्दुल रशीद दोस्तम और मोहम्मद मोहाकीक समेत 15 उम्मीदवार मैदान में थे. संयुक्त राष्ट्र जाँच देश के क़रीब एक करोड़ 20 लाख मतदाताओं में से दो तिहाई लोगों ने वोट डाले थे. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे युनुस क़ानूनी ने मतदान के दिन से ही गड़बड़ी के आरोप लगाए थे लेकिन उन्होंने बाद में परिणाम मानने की बात कही. उन्होंने कहा " मतदान के दौरान स्पष्ट तौर पर धोखाधड़ी हुई लेकिन मैं देशहित में एक और क़ुर्बानी के लिए तैयार हूँ." राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही एकमात्र महिला उम्मीदवार पाँचवे नंबर पर हैं. 13 पुरुष उम्मीदवारों से मसूदा जलाल का आगे चलना कई लोगों को अचंभित भी कर रहा है. उनका कहना था कि अगर चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक रुप से होते तो जीत उन्हीं की होती. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||