|
अफ़ग़ान हिंसा में छह की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में ताज़ा हिंसा में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. ख़बरों में बताया गया है कि बीती रात देश के पूर्वी इलाक़े में सड़क के किनारे एक बम धमाका हुआ जिसमें चार लोग मारे गए. उनमें एक पुलिसकर्मी भी था. यह बम धमाका राजधानी काबुल से क़रीब 80 मील पूर्व में कुनार प्रांत के असमार ज़िले में हुआ. कुनार प्रांत के गवर्नर सईद फ़ज़ल अकबर आग़ा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि उस विस्फोट में ज़िले का मुख्य पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है. अमरीकी सेना ने यह भी कहा है कि उसके दो सैनिक गुरूवार को उस समय मारे गए जब उनके वाहन को एक बारूदी सुरंग के ज़रिए उड़ा दिया गया था. उस हमले में तीन सैनिक घायल भी हुए. ये हमले ऐसे समय हो रहे हैं जब राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना चल रही है. तालेबान ने इन चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया था लेकिन मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हो गया. लेकिन जानकारों का कहना है कि चुनाव के मौक़ पर की गई कड़ी सुरक्षा में जब कुछ ढील होगी तो हिंसा बढ़ने की आशंका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||