|
राष्ट्रपति चुनाव से पहले काबुल में धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में चुनाव से एक दिन पहले अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के मुख्यालय के निकट ज़बरदस्त धमाका हुआ है. लेकिन धमाके में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. अधिकारियों के अनुसार गठबंधन सेना के मुख्यालय पर रॉकेट से हमला किया गया. इसके तुरंत बाद एक रॉकेट जर्मनी के दूतावास के बाहर आकर गिरा, लेकिन इसमें धमाका नहीं हुआ. नाकेबंदी विस्फोट के बाद अमरीकी और अफ़ग़ान सैनिकों ने इस इलाक़े की नाकेबंदी कर दी है. अफ़ग़ानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. अफ़ग़ानिस्तान की सरकार का कहना है कि उसे पूरा भरोसा है कि मतदान में कोई रुकावट नहीं आएगी. वैसे तालेबान लड़ाकों ने लोगों को चुनाव में हिस्सा न लेने की चेतावनी दी थी. राष्ट्रपति पद की दौड़ में अंतरिम राष्ट्रपति हामिद करज़ई सहित 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव में करज़ई का पलड़ा भारी है. अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता और चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस समय वहाँ उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) के क़रीब नौ हज़ार सैनिक मौजूद हैं. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के भी 18 हज़ार सैनिक मौजूद हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||