|
वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों को निशाना बनाकर हमले किए हैं जिसमें 40 चरमपंथी मारे जा चुके हैं. सेना ने दावा किया है कि क़रीब 30 चरमपंथियों को बंधक बना लिया गया है. सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस संघर्ष में आठ सैनिकों की मौत हो गई है और 32 अन्य घायल हो गए हैं. वज़ीरिस्तान प्रांत में चरमपंथियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में सेना ने हैलीकॉप्टरों और तोपों से गोलाबारी का इस्तेमाल किया है. अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इस इलाके में तालेबान समर्थक चरमपंथियों का प्रभाव रहा है. इस इलाके में पिछले दो दिनों से सेना और चरमपंथियों के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा है. सेना ने अपने बयान में बताया है कि पहले गोलाबारी करके चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस दौरान छिपने के ठिकानों ने सेना ने 30 चरमपंथियों को हिरासत में भी लिया है. कड़ा संघर्ष बताया जा रहा है कि संघर्ष के दौरान सेना के हमलों के जवाब में चरमपंथियों ने मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. उधर इस भीषण संघर्ष के कारण बड़ी तादाद में आम लोग यह इलाका छोड़कर मीलों दूर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. सेना ने इन लोगों के लिए अस्थाई शिविरों की व्यवस्था की है जहाँ इन लोगों के रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान के इलाके में चरमपंथी नेता बैतुल्लाह ने भी अपना बेस बना रखा है और वहाँ से वो सेना के नियंत्रण वाले किलों पर हमले करवा रहा है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने बैतुल्लाह पर पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तानी हथियार सुरक्षित हाथों में'22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड की जाँच में नया मोड़20 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सैनिक 'एक और क़िला छोड़कर भागे'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियो ने किले पर क़ब्ज़ा छोड़ा'16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||