|
'चरमपंथियो ने किले पर क़ब्ज़ा छोड़ा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के दक्षिणी वज़ीरिस्तान प्रांत में तालेबान समर्थित चरमपंथियो ने सरारोग़ा क़िले पर अपना क़ब्ज़ा छोड़ दिया है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता जनरल अतहर अब्बास ने कहा कि क़िले पर चरमपंथियो के इस हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं जबकि 15 सैनिक लापता हैं. पाकिस्तान सेना ने संघर्ष में 40 हमलावर चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया है लेकिन चरमपंथियो के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि इस हमले में सिर्फ़ दो चरमपंथी मारे गए हैं. ग़ैरसरकारी सूत्र हताहत सैनिकों की संख्या ज़्यादा बताते हैं. जानकारो का मानना है कि चरमपंथियो ने पहली बार किसी क़िले पर हमला किया है. दक्षिणी वज़ीरिस्तान के सीमावर्ती सरारोग़ा क़िले में बने सैनिक शिविर पर चरमपंथियो ने मंगलवार को चारों तरफ़ से अचानक हमला कर दिया था और फिर क़िले पर क़ब्ज़ा कर लिया था. भारी लड़ाई इस हमले के बारे में सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा, "कोई 200 चरमपंथियों ने क़िले पर चारों तरफ़ से हमला किया था." हालाँकि स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की संख्या एक हज़ार तक हो सकती है. मंगलवार रात शुरू हुआ संघर्ष बुधवार सुबह तक चला. हमले में चरमपंथियों ने रॉकेटों और स्वचालित हथियारों का जम कर इस्तेमाल किया. उल्लेखनीय है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान तालेबान और अल-क़ायदा चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. हाल के महीनों में यहाँ कई बार सेना और चरमपंथियों के बीच संघर्ष हुआ है. लेकिन ये पहली बार है कि पाकिस्तान में चरमपंथियों ने एक सैनिक क़िलेबंदी को ध्वस्त किया है. जानकारों का कहना है कि सरारोग़ा इलाक़े पर चरमपंथी नेता बैतुल्लाह महसूद की अच्छी ख़ासी पकड़ है. बैतुल्लाह महसूद को ही बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के लिए पाकिस्तान सरकार ने ज़िम्मेदार ठहराया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वज़ीरिस्तान में 30 चरमपंथी मारे गए'07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तीन पाकिस्तानी सैनिकों के शव मिले04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अठारह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए'17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||