|
तीन पाकिस्तानी सैनिकों के शव मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाक़े में तीन सैनिकों के शव मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये तीनों उन तीन सौ सैनिकों में से हैं जिन्हें पिछले दिनों तालेबानों ने अगवा कर लिया था. ये लाशें क़बायली गुट या चरमपंथी गुट के प्रवक्ता की उस धमकी के एक दिन बाद मिली है जिसमें कहा गया था कि यदि उनकी माँगें नहीं मानी गईं तो वे हर दिन तीन सैनिकों को मारना शुरु कर देंगे. चरमपंथी अपने कई साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. बैतुल्ला महसूद क़बायली गुट के डेरा इस्माइल ख़ाँ के नेता ज़ुल्फ़िकार ने कहा है कि प्रशासन सैनिकों की तो तुरंत रिहाई चाहता है लेकिन उनके साथियों की रिहाई की बात आते ही प्रशासन अदालत की बात करने लगता है. उल्लेखनीय है कि गत 30 अगस्त को दक्षिणी वज़ीरिस्तान में 300 सैनिकों को अगवा कर लिया गया था. इनमें से 32 लोगों को बाद में रिहा कर दिया गया था. लाशें अधिकारियों का कहना है कि तीनों लाशें अफ़ग़ानिस्तान सीमा के पास जंडोला इलाक़े में गुरुवार की सुबह मिली हैं. उनका कहना है कि सैनिकों के सर काट दिए गए हैं. बीबीसी उर्दू सेवा के संवाददाता दिलावर ख़ान वज़ीर का कहना है कि चरमपंथियों ने सैनिकों को अदालत के फ़ैसले के एक हफ़्ते बाद मारा है जिसमें सुहैलज़ेब महसूद को 24 साल के सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई गई थी. सुहैलज़ेब दरअसल महसूद क़बीले के कमांडर अब्दुल्ला महसूद के भतीजे हैं और उन पर आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल में लाए जाने वाले विस्फोटक और जैकेट आदि रखने का दोष साबित हुआ है. कमांडर अब्दुल्ला महसूद जुलाई में एक सैन्य कार्रवाई में मारे गए थे. चरमपंथी अब इस इलाक़े में सैनिकों की तैनाती का विरोध कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि लाल मस्जिद पर हुई सैन्य कार्रवाई के बाद टांक ज़िले के इलाक़े में सबसे अधिक विरोध हुआ था और सुरक्षा बलों पर हमले की कई घटनाएँ हुई थीं. इसके बाद वहाँ सुरक्षा बलों की भारी-भरकम तैनाती की गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अठारह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए'17 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बारह पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों ने पाक सैनिकों को रिहा किया'06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सैनिकों को 'अगवा' करने का दावा30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी अगवा25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||