|
'अठारह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े में तालेबान समर्थक चरमपंथियों के हमले में 18 सैनिक मारे गए हैं. गुरुवार से ही रज़माक इलाक़े में पाकिस्तानी सेना और संदिग्ध चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों को पहले अगवा किया गया और बाद में उन्हें गोली मार दी गई. अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे इलाक़ों में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई होती रहती है और हाल ही में एक और अभियान शुरू किया गया था. वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों ने पिछले दिनों कहा था कि यह इलाक़ा चरमपंथियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बनता जा रहा है. निर्मम हत्या स्थानीय निवासियों ने बीबीसी को बताया कि सैनिकों की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई लगती है. सेना ने कहा था कि गुरुवार को शुरू हुए अभियान के बाद उसके 16 जवान लापता हैं. अभियान शुरू होने पर चरमपंथियों ने भी भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सेना को कड़ी चुनौती दी थी. स्थानीय लोगों की मानें तो चरमपंथियों के जवाबी हमलें में भारी संख्या में लोग हताहत हुए. चरमपंथियों का दावा है कि उन्होंने 150 से अधिक सैनिकों को मार डाला और कई सैनिकों को बंधक बना लिया. दूसरी ओर सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि ये दावा ग़लत है. उन्होंने सैन्य कार्रवाई में 70 चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया. | इससे जुड़ी ख़बरें बारह पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण12 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'लापता' पाक सैनिकों की स्थिति पर मतभेद01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बंदी बनाए गए पाक सैनिक रिहा हुए28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो हमले, 20 की मौत04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस शांति समझौता तोड़ने की घोषणा की15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बम हमले में 14 पाक सैनिकों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमला, 32 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||