|
बम हमले में 14 पाक सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि सूबा सरहद में रविवार को हुए एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 14 सैनिक मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये हमला सूबा सरहद के स्वात नामक इलाक़े में हुआ. इसमें कम से कम 40 सैनिक घायल भी हुए हैं. इसके बाद सैनिकों और हमलावरों के बीच गोलीबारी भी हुई. इसके पहले शनिवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े में एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 24 सैनिक मारे गए थे. इस हमले में सैनिकों के गश्ती दल को निशाना बनाया गया था. सेना के एक प्रवक्ता का कहना था कि शनिवार को हुए हमले का संबंध इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में की गई कार्रवाई से हो सकता है. उत्तरी वज़ीरिस्तान अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. यहाँ अक़्सर पाकिस्तानी सैनिकों, क़बायली गुटों और विदेशी चरमपंथियों के बीच संघर्ष होते रहते हैं. पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सैनिक कार्रवाई के बाद सूबा सरहद के कई इलाक़ों में हज़ारों अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है. लाल मस्जिद में हुई सैनिक कार्रवाई में 75 लोग मारे गए थे. 36 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान 10 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में कई विरोध प्रदर्शन हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ज़वाहिरी ने दी पाकिस्तान को धमकी12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए वचनबद्ध'12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ग़ाज़ी रशीद को दफ़नाया गया12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद परिसर में मिलीं 73 लाशें11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'लाल मस्जिद में कोई चरमपंथी नहीं'11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद में सैनिक कार्रवाई में 58 मरे10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||