|
बारह पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार सूबा सरहद में एक सैन्य जाँच चौकी पर तालेबान समर्थित चरमपंथियों ने हमला कर 12 सैनिकों का अपहरण कर लिया है. उत्तरी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाक़े के निकट बान्नू शहर के बाहर रॉकेट लॉंचरों और भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों ने सैनिकों पर हमला बोला. चरमपंथियों ने एक पखवाड़े पहले भी दक्षिणी वज़ीरिस्तान से बड़ी संख्या में सैनिकों का अपहरण कर लिया था. ये सैनिक अब भी उनके कब्ज़े में हैं. उल्लेखनीय है कि क़बायली नेताओं और सरकार के बीच हुए शांति समझौते के टूट जाने के बाद से इस क्षेत्र में हिंसक घटनाएँ बढ़ी हैं. पिछले कुछ महीनों में कम से कम 60 सैनिक और 250 चरमपंथी मारे गए हैं. पिछले महीने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में इस्लामी कट्टरपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई लड़ाई के बाद सैनिकों पर हमले बढ़ गए हैं. उन झड़पों में सौ से अधिक लोग मारे गए थे. अपहरण समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सैन्य अधिकारी आमिर बादशाह उत्मांखिल के हवाले से कहा, "चरमपंथियों ने पहले रॉकेट हमला किया और इसके बाद चौकी को चारों और से घेरकर फ़्रॉंटियर कॉंस्टेबुलरी के 12 जवानों को बंधक बना लिया." उन्होंने हमलावरों को 'स्थानीय तालेबान' करार दिया. सैनिकों के अपहरण की ये घटना ऐसे समय हुई है, जब दो सप्ताह पहले बंधक बनाए गए सैनिकों की रिहाई के लिए बातचीत चल रही है. चरमपंथियों का दावा है कि उनके क़ब्ज़े में लगभग 300 सैनिक हैं. स्थानीय कबायली नेता सरकार की तरफ़ से इन सैनिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए चरमपंथियों से बातचीत कर रहे हैं. ये सैनिक 30 अगस्त को दक्षिणी वज़ीरिस्तान के लाधा क्षेत्र से लापता हो गए थे. पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने छह बंधक सैनिकों को मुक्त कर दिया था. उनका कहना था कि उन्होंने ये क़दम 'सदभावना' के तहत उठाया है. चरमपंथी कई क़ैदियों को छोड़ने और कबायली क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई बंद करने की माँग कर रहे हैं. लाधा से लापता हुए सैनिकों के बारे में सेना की ओर से परस्पर विरोधाभासी बयान आए हैं. पहले सेना ने कहा कि ये सैनिक ख़राब मौसम में कहीं फंसे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि किसी भी सैनिक का अपहरण नहीं हुआ है, लेकिन 180 सैनिक चरमपंथियों के साथ संघर्ष में फंसे हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सैनिकों को 'अगवा' करने का दावा30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चरमपंथी ठिकानों पर हमले19 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बंदी बनाए गए पाक सैनिक रिहा हुए28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा लड़ाकों, क़बायलियों में संघर्ष20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो हमले, 20 की मौत04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||