|
पाकिस्तान में चरमपंथी ठिकानों पर हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से लैस पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान से सटे उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथी ठिकानों पर हमले किए हैं. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने दावा किया है कि दो चरमपंथी शिविरों पर हुए हमलों में 18 चरमपंथी मारे गए हैं जिनमें से अधिकतर उज़्बेक थे. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मीर अली शहर के निकट हुए इन हमलों में दो महिलाओं और दो बच्चों की भी मौत हो गई. जुलाई माह से ही उत्तरी वज़ीरिस्तान में हिंसा बढ़ी है जब स्थानीय कबायली नेताओं ने सरकार के साथ संघर्षविराम को मानने से इनकार कर दिया था. अफ़ग़ानिस्तान से सटे पहाड़ी इलाक़ों पर सख़्त पहरेदारी रखने के लिए अमरीका भी पाकिस्तान पर दबाव डालता रहा है. अमरीका कई बार आशंका जता चुका है कि इसी इलाक़े में अलक़ायदा और और तालेबान के नेता छिपे हुए हैं. अभियान मीर अली शहर में रविवार को ये कार्रवाई फ़ौजी शिविर पर चरमपंथी हमले के बाद शुरू हुई. सेना के प्रवक्ता जनरल अरशद का कहना है कि कार्रवाई में उज़्बेकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 15 चरमपंथी मारे गए हैं. तालेबान का कहना है कि उनके तीन साथी हमलों के शिकार हुए हैं. इससे पहले शनिवार को वज़ीरिस्तान के मीरेली तहसील में सेना की चौकी पर कार बम से आत्मघाती हमला किया गया जिसमें दो सुरक्षाकर्मी मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सेना की क़बायली इलाक़े में कार्रवाई07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में झड़प, 14 मारे गए04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो हमले, 20 की मौत04 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के साथ संघर्ष में 35 चरमपंथी मरे23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस सेना के काफ़िले पर हमला, 17 मरे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सैनिकों पर आत्मघाती हमला17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||