|
पाकिस्तानी सैनिकों पर आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमावर्ती इलाक़े में एक आत्मघाती हमले में कम से कम तीन सैनिक मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अफ़ग़ान सीमा से लगे शहर मीरानशाह में एक सैनिक चौकी पर आत्मघाती बम धमाका हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आत्मघाती हमलावर एक कार में आया, कार रोककर उसने पैदल ही सैनिक चौकी पर जाकर ख़ुद को उड़ा लिया. पिछले चार दिनों में इस इलाक़े में यह चौथा आत्मघाती हमला है, पिछले सप्ताहांत हुए तीन आत्मघाती बम हमलों में 70 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन हमलों को इस्लामाबाद में लाल मस्जिद के भीतर की गई सैनिक कार्रवाई के बदले के रूप में देखा जा रहा है. मीरानशाह उत्तरी वज़ीरिस्तान का शहर है जहाँ पिछले दिनों कबायली विद्रोहियों और पाकिस्तान सरकार के बीच हुआ शांति समझौता समाप्त हो गया है. पाकिस्तानी सूबा सरहद के मुख्यमंत्री अकरम दुर्रानी ने कहा है कि क़बायली विद्रोहियों के साथ शांति वार्ता के टूटने के 'ख़तरनाक परिणाम' हो सकते हैं. किसी संगठन या गुट ने इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. शांति समझौता क़बायली विद्रोहियों ने यह कहते हुए शांति समझौता तोड़ने की घोषणा की थी कि पाकिस्तानी सेना हवाई और ज़मीनी हमले कर रही है, हमलों में मारे गए आम नागरिकों को मुआवज़ा नहीं दिया गया और वादे के मुताबिक़ सैनिकों तैनाती कम नहीं की गई. शनिवार को इस शांति समझौते को तोड़ने की घोषणा होने के बाद से पाकिस्तानी सरकार किसी तरह इसे दोबारा बहाल करने की कोशिश कर रही है. इलाक़े में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस समझौते के बिना हिंसा बहुत बढ़ सकती है, इस समझौते के तहत सरकार ने गोलीबारी में मारे गए आम लोगों को मुआवज़ा देने और सैनिकों की संख्या कम करने का वादा किया था. इसके बदले में क़बायली सरदारों ने आश्वासन दिया था कि वे विदेशी चरमपंथियों को अपने इलाक़े में आने-जाने और वहाँ से गतिविधियाँ चलाने नहीं देंगे. पिछले सप्ताह इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई मुठभेड़ के बाद से इस्लामी चरमपंथियों में काफ़ी गु़स्सा है, जबकि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि वे "देश के हर हिस्से से चरमपंथियों को जड़ से समाप्त" करने के लिए वचनबद्ध हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें लाल मस्जिद कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ज़वाहिरी ने दी पाकिस्तान को धमकी12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए वचनबद्ध'12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ग़ाज़ी रशीद को दफ़नाया गया12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद परिसर में मिलीं 73 लाशें11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'लाल मस्जिद में कोई चरमपंथी नहीं'11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद में सैनिक कार्रवाई में 58 मरे10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद का आँखों देखा हाल10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||