|
पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सेना ने कहा है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में पिछली रात हुई लड़ाई में तालेबान समर्थक 37 चरमपंथियों को मार दिया गया है लेकिन चरमंपथियों ने सेना के इन दावों को ग़लत बताया है. इससे पहले ख़बरें आई थीं कि सेना के अधीन एक क़िले पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम पाँच सैनिकों की मौत हो गई. अब तालेबान के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि सेना के साथ लड़ाई में एक चरमपंथी मारा गया है और एक घायल हुआ है जबकि इस लड़ाई में दस पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 को पकड़ लिया गया है. सेना ने कहा है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में सेना के एक शिविर पर हुए हमले में दो सैनिक मारे गए और सात ज़ख़्मी हो गए. इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता सैयद शोएब हसन का कहना है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुआ हमला दक्षिणी वज़ीरिस्तान में सेना के अभियान से ध्यान बँटाने के लिए किया गया लगता है. पाकिस्तानी सेना दक्षिणी वज़ीरिस्तान में चरमपंथी नेता बैतुल्लाह महसूद के लड़ाकों के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है. दक्षिणी वज़ीरिस्तान को तालेबान समर्थकों और और अल क़ायदा के चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. पाकिस्तान और अमरीका सरकारों का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या में बैतुल्लाह महसूद का हाथ रहा है. बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगने वाले इलाक़ों में सैनिकों और चरमपंथियों के बीच लड़ाई काफ़ी गहरा गई है. अलग-अलग दावे सेना के एक प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने मंगलवार को कहा, "चरमपंथियों ने लड्ढा क़िले और पुलिस की एक चौकी पर हमला किया.'' उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम सात सैनिक घायल भी हुए. पिछले गुरुवार को तालेबान समर्थक चरमपंथी इसी ज़िले के एक अन्य क़िले में जा घुसे थे. एक दिन के बाद पाकिस्तानी सेना ने चरमपंथियों के हमले के डर से दक्षिण वज़ीरिस्तान की एक सैन्य चौकी को ख़ाली कर दिया था. मेजर जनरल अतहर अब्बास ने पाकिस्तान के एक समाचार चैनल से कहा, "सुरक्षा बलों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें कई चरमपंथी भी मारे गए.'' पिछले कई महीनों से यह क्षेत्र सेना और चरमपंथियों की लड़ाई का केंद्र बना हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान हमले में 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हेलमंद में '80 तालेबान लड़ाकों की मौत'28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा, कई की मौत28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद ने पुलिसकर्मियों को छोड़ा19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस विदेशी चरमपंथियों को पनाह नहीं मिलेगी26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष में 150 तालेबान लड़ाके मारे गए'11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||