|
अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा, कई की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तैनात उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने '20 तालेबान लड़ाकों' को मारने का दावा किया है. वहीं उत्तरी प्रांत से मिल रही ख़बरों के मुताबिक कम से कम पाँच प्रदर्शनकारी अफ़ग़ान पुलिस की फ़ायरिंग में मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये प्रदर्शनकारी प्रांत के गवर्नर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस गोलीबारी में क़रीब 30 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. अफ़ग़ानिस्तान में सैन्य अभियान चला रही गठबंधन सेना ने कहा है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान लड़ाकों ने दो स्थानों पर सेना और अफ़ग़ान पुलिस के काफ़िले को बमों, गोलियों और राकेटों से निशाना बनाया. गठबंधन सेना ने जवाबी कार्रवाई में तालिबान लड़ाकों को खदेड़ने के लिए हवाई हमले किए और इस कार्रवाई में कम से कम 20 तालिबान लड़ाके मारे गए हैं. हमले एक अन्य घटना में कुंदुज़ प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने अमरीकी सुरक्षा वाहन के सामने खुद को बम से उड़ा दिया. इस धमाके में दो नागरिकों की मौत हो गई. उत्तरी प्रांत की राजधानी शिबरग़ान में विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी विवादास्पद उज़्बेक नेता जनरल रशीद दोस्तम के समर्थक थे और प्रांतीय गवर्नर के इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिस ठिकानों और गवर्नर के दफ्तर को निशाना बनाया और हिंसा की. शहर में क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैटो के नेतृत्व वाले सैनिकों को तैनात किया गया है. जनरल दोस्तम के लगभग एक हज़ार समर्थक शिबरग़ान में कुछ सरकारी दफ़्तरों के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे थे. जनरल दोस्तम और प्रांतीय गवर्नर ख़ाम हमदर्द कभी एक-दूसरे के करीबी थे, लेकिन काबुल से बीबीसी संवाददाता दॉद क़रीज़ाह का कहना है कि हाल ही में उनके बीच राजनीतिक मतभेद पैदा हुए हैं और अब वे दोनों विरोधी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में विस्फोट, पाँच की मौत20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर दादुल्ला मारे गए13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान संसद ने मंत्री को बर्खास्त किया12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर बाड़ लगाना जारी10 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सांसद तालेबान से बातचीत के पक्ष में09 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गोलीबारी में दो अमरीकी सैनिक मरे07 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या03 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||