BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 मई, 2007 को 09:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या
अफ़ग़ानिस्तान का नक्शा
अफ़ग़ानिस्तान में पिछले वर्ष चार हज़ार लोग हिंसा के शिकार हुए
अफ़ग़ानिस्तान में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर सीनेटर अब्दुल सबूर फ़रीद की हत्या कर दी है. वे 15 वर्ष पहले कुछ समय के लिए देश के प्रधानमंत्री भी रहे थे.

अधिकारियों के अनुसार अब्दुल फ़रीद को बुधवार की रात काबुल में उनके घर के बाहर हमलावरों ने गोली मार दी. अब तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

अफ़ग़ानिस्तान की संसद के ऊपरी सदन के सदस्य अब्दुल फ़रीद 1992 में एक महीने के लिए प्रधानमंत्री रहे थे.

हाल के दिनों मे अफ़गानिस्तान में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष वहाँ तक़रीबन चार हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने अब्दुल फ़रीद को तीन गोलियाँ मारे जाने की आवाज़ें सुनीं. जब उन्हें गोली मारी गई वे घर से मस्ज़िद जाने के लिए निकले थे.

 मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी हत्या हो चुकी है. हमलावरों ने उन पर टोयटा कोरोला कार से गोलियाँ चलाईं
तैयद फ़रीद, अब्दुल फ़रीद के पुत्र

अब्दुल फ़रीद के बेटे तैयद फ़रीद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया,''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी हत्या हो चुकी है. हमलावरों ने उन पर टोयटा कोरोला कार से गोलियाँ चलाईं.''

सीनेटर नफ़त ग़ुल ने एपी के साथ बातचीत में हत्या की निंदा करते हुए कहा, ''अफ़ग़ानिस्तान सरकार को सीनेटरों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.''

पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की जाँच की जा रही है पर फ़िलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चला है.

अब्दुल फ़रीद कपीसा के उत्तरी सीमांत क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करते थे. वहीं से वे मुजाहिदीन के वरिष्ठ कमांडर भी हुआ करते थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान ने तीन को खुलेआम फाँसी दी
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
युद्ध अपराधियों को माफ़ी पर सहमति
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>