|
तालेबान कमांडर दादुल्ला मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के कमांडर मुल्ला दादुल्ला एक संघर्ष में मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि हेलमंद प्रांत में अफ़ग़ान और पश्चिमी सेनाओं के साथ संघर्ष में वो मारे गए. इसके बाद उनके शव को कंधार ले जाया गया और संवाददाताओं को दिखाया गया. कंधार के गवर्नर और बाद में तालेबान सूत्रों ने मुल्ला दादुल्ला की मौत की पुष्टि की है. पहले तालेबान सूत्रों ने इस ख़बर का खंडन किया था. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन की सेना पिछले कई साल से मुल्ला दादुल्ला का पीछा कर रही थी. मुल्ला दादुल्ला कई बार सेना के हमलों में फँस चुके हैं लेकिन हर बार जीवित बच गए, अलबत्ता इन हमलों में वो अपनी एक टाँग खो चुके थे. पुष्टि पिछली बार उनके पकड़े जाने और मारे जाने की ख़बरें ग़लत साबित हुईं थी. लेकिन इस बार अधिकारियों ने पुष्टि के लिए उनके शव को संवाददाताओं को दिखाया है. हाल में बीबीसी के साथ बातचीत में मुल्ला दादुल्ला ने कहा था कि सैकड़ों आत्मघाती हमलावर विदेशी सैनिकों पर हमले के लिए तैयार हैं. ग़ौरतलब है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में 2005 के बाद से आत्मघाती हमलों में तेज़ी आई है. अफ़गानिस्तान से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दादुल्ला ने विदेशी बंधकों को मारे जाने के वीडियो का प्रदर्शन भी किया था. मुल्ला दादुल्ला तालेबान के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर थे और तालेबान की दस सदस्यों वाली रहबरी शूरा यानी नेताओं की परिषद के सदस्य भी थे. इस परिषद में तालेबान के वरिष्ठ सैन्य कमांडर शामिल होते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान ने तालेबान का नुकसान किया'03 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'सैनिक संख्या बढ़ने से हम चिंतित नहीं'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला दादुल्ला को पकड़ा नहीं गया'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस दादुल्ला की गिरफ़्तारी पर संदेह20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला 'गिरफ़्तार'19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||