|
'पाकिस्तानी हथियार सुरक्षित हाथों में' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि इस बात की आशंका नगण्य है कि अल क़ायदा उनके देश के परमाणु हथियारों पर क़ब्ज़ा जमा सकता है. फ्रांसीसी विदेश नीति संस्थान को संबोधित करते हुए मुशर्रफ़ ने कहा कि चरमपंथियों का परमाणु हथियार भंडार तक पहुँचना नामुमकिन है. पाकिस्तानी राष्ट्रपति आठ दिनों के यूरोप दौरे पर हैं. इस यात्रा के एजेंडे में लोकतंत्र की बहाली और आतंकवाद का मुद्दा सबसे ऊपर है. परवेज़ मुशर्रफ़ ने वादा किया कि अगले महीने होने वाले संसदीय चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे. उन्होंने कहा कि एक ही स्थिति में चरमपंथी परमाणु हथियारों तक पहुँच सकते हैं जब अल क़ायदा पूरी पाकिस्तानी फ़ौज को परास्त कर दे या फिर अगले महीने होने वाले चुनावों में चरमपंथी धार्मिक पार्टियों की जीत हो जाए. उनका कहना था, "हमें नहीं लगता कि ये संभव है कि अल क़ायदा या तालेबान पाकिस्तान पर नियंत्रण कर सकते हैं. हम इस तरह नहीं हार सकते." मुशर्रफ़ ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से लगने वाली सीमा पर भी गतिविधियाँ कम हुई हैं क्योंकि एक हज़ार चौकियाँ स्थापित की गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमारे परमाणु हथियार सुरक्षित: मुशर्रफ़21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएँ'21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चुनाव टालना ही विकल्प बचा था'03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की मांग तेज़03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना को मुशर्रफ़ की चेतावनी11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से नहीं'12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मौत के लिए बेनज़ीर ख़ुद ज़िम्मेदार'05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||