|
हमारे परमाणु हथियार सुरक्षित: मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस आशंका को ख़ारिज किया है कि उनके देश में अस्थिरता से परमाणु हथियारों पर नियंत्रण ख़त्म हो सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान उन्होंने यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि ब्रुसेल्स में कहा कि पाकिस्तानी परमाणु हथियारों की सुरक्षा प्रणाली मज़बूत है. उन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग देने की अपील की. मुशर्रफ़ ने उन आरोपों को नकार दिया जिनके मुताबिक पाकिस्तान सेना इस्लामी चरमपंथियों से साँठगाँठ कर रही है. परवेज़ मुशर्रफ़ ने वादा किया कि अगले महीने होने वाले संसदीय चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे. साथ ही उन्होंने पश्चिमी देशों से मानवाधिकारों और नागरिक आज़ादी के अवास्तविक मानकों पर पाकिस्तान को न तौलने की अपील की. आलोचना नहीं मदद चाहिए मुशर्रफ़ ने यूरोपीय संघ से पाकिस्तान की आलोचना करने के बजाए मदद देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और मानवाधिकार के पश्चिम देशों के मानकों पर खड़ा उतरने के लिए पाकिस्तान को और समय चाहिए. परवेज़ मुशर्रफ़ ने बेनज़ीर की हत्या में आधिकारिक हाथ होने के आरोपों को बेबुनियाद क़रार दिया. उन्होंने यूरोपीय संघ के बाज़ार को पाकिस्तानी सामानों के लिए खोलने की अपील की. लेकिन यूरोपीय अधिकारियों का कहना है कि वे रिश्तों को आगे बढ़ाने से पहले ये देखना चाहेंगे कि मुशर्रफ़ लोकतंत्र पर अपने दावे को कितना पूरा करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएँ'21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चुनाव टालना ही विकल्प बचा था'03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की मांग तेज़03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना को मुशर्रफ़ की चेतावनी11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से नहीं'12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मौत के लिए बेनज़ीर ख़ुद ज़िम्मेदार'05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||