|
'मौत के लिए बेनज़ीर ख़ुद ज़िम्मेदार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो अपनी मौत के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार थीं. एक अमरीकी टेलीविज़न चैनल सीबीएस को दिए गए साक्षात्कार में परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि सरकार ने बेनज़ीर भुट्टो को हर संभव सुरक्षा मुहैया करवाई थी. इस साक्षात्कार में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने स्वीकार किया है कि हो सकता है कि बेनज़ीर भुट्टो की मौत गोली लगने के कारण हुई हो. उल्लेखनीय है कि बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद पाकिस्तान सरकार ने कहा था उनकी मौत कार की छत पर लगे लीवर से सिर पर लगी चोट के कारण हुई थी. 27 दिसंबर की शाम रावलपिंडी में एक राजनैतिक रैली के बाद बेनज़ीर भुट्टो पर गोलियों से और फिर आत्मघाती बम हमला किया गया था. उस समय वे एक कार पर सवार थीं और उन्होंने कार की छत से अपना सिर बाहर निकाल रखा था. शनिवार की सुबह पाकिस्तान में रिकॉर्ड किया गया परवेज़ मुशर्रफ़ का यह साक्षात्कार सीबीएस रविवार को प्रसारित करेगा. ज़िम्मेदारी सीबीएस की वेबसाइट पर साक्षात्कार के अंश प्रकाशित किए गए हैं. बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद दिए गए पहले साक्षात्कार में परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा, "मैं समझता हूँ कि कार की छत से बाहर निकलकर खड़ी होने के लिए उनको ही दोष देना चाहिए. किसी और को नहीं. यह ज़िम्मेदारी उन्हीं की थी."
जब राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि बेनज़ीर भुट्टो के सर पर चोट लगने की वजह गोली भी हो सकती है, उन्होंने कहा, "हाँ, हाँ." और जब उनसे पूछा गया कि 'तो हो सकता है कि उन्हें गोली मारी गई हो?' तो इस पर परवेज़ मुशर्रफ़ का जवाब था, "हाँ, बिलकुल, हाँ, ऐसी संभावना है." पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने बेनज़ीर भुट्टो को हर संभव सुरक्षा मुहैया करवाई थी. उन्होंने कहा, "याद रखना चाहिए, उनकी जान को ख़तरा था. इसलिए उन्हें किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में उन्हें ज़्यादा सुरक्षा दी गई थी." परवेज़ मुशर्रफ़ ने यह साक्षात्कार ऐसे समय में दिया है जब ब्रितानी जाँचकर्ता पाकिस्तान पहुँचकर बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की परिस्थितियों की जाँच शुरु कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जाँच ख़त्म करके लौटेगी ब्रितानी टीम05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चुनाव स्थगित02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर धांधली उजागर करने वाली थीं'02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की हत्याः अनसुलझी गुत्थियाँ01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के उत्तराधिकारी बिलावल30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भुट्टो परिवार - एक अभिशप्त विरासत28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर सुपुर्द-ए-ख़ाक28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की हत्या27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||