|
बेनज़ीर भुट्टो की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई है. इस हमले में 20 अन्य लोग भी मारे गए हैं. रावलपिंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद एक बंदूकधारी ने बेनज़ीर भुट्टो पर पहले गोली चलाई गई और फिर आत्मघाती धमाका कर दिया. बेनज़ीर भुट्टो के शव को रावलपिंडी अस्पताल में उनके पैतृक गाँव लरकाना ले जाया जा रहा है. उनके पति आसिफ़ अली ज़रदारी पाकिस्तान पहुँच गए हैं. शुक्रवार को लरकाना में बेनज़ीर भुट्टो का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की निंदा की है और लोगों से शांत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'आतंकवादियों' के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने बेनज़ीर भुट्टो के परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अभी तक किसी ने भी बेनज़ीर भुट्टो पर हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की कड़ी निंदा हो रही है. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताई है. भारत ने भी हत्या की निंदा की है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की आलोचना की है और कहा है कि उनकी पार्टी आठ जनवरी को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करेगी. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो दो बार देश की प्रधानमंत्री रहीं और वे जनवरी में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र चुनावी सभा कर रही थी. पाकिस्तान लौटने के बाद उन पर ये दूसरा आत्मघाती हमला था. हमला रावलपिंडी में रैली के दौरान हुए हमले के बारे में पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि पहले बेनज़ीर भुट्टो को गले और सीने में गोली मारी गई और उसके बाद आत्मघाती धमाका हुआ.
हमले के बाद 54 वर्षीय बेनज़ीर भुट्टो को रावलपिंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उनकी मौत हो गई. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वासिफ़ अली ख़ान ने बताया कि स्थानीय समय के मुताबिक़ शाम को छह बजकर 16 मिनट पर बेनज़ीर भुट्टो का निधन हो गया. बेनज़ीर भुट्टो की मौत की ख़बर आते ही उनके कई समर्थक फूट-फूट कर रोने लगे, तो कई लोगों ने ग़ुस्से में कारों के शीशे तोड़ दिए. विस्फोट के बाद घटनास्थल पर लोगों के क्षत-विक्षत शव देखे गए. घायल लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. अनेक लोगों के कपड़े फट गए और कुछ ने तो शवों को ढकने के लिए पार्टी के झंडों का इस्तेमाल किया. आरोप पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि बेनज़ीर की हत्या पूरे देश के लिए बहुत बड़ा नुक़सान है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनज़ीर की सुरक्षा में बहुत कमी थी.
गुरुवार को ही रावलपिंडी के नज़दीक नवाज़ शरीफ़ की रैली से पहले हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान में आठ जनवरी को आम चुनाव होने हैं और उसके लिए राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गईं हैं. संवाददाताओं का कहना है कि इसके साथ ही हिंसा में भी तेज़ी हुई है. बेनज़ीर भुट्टो आठ वर्षों के राजनीतिक निर्वासन के बाद इस साल अक्तूबर में ही स्वदेश लौटी थीं और आठ जनवरी को प्रस्तावित चुनावों के लिए राजनीतिक अभियान चला रही थीं. अक्तूबर में वापसी के बाद कराची में बेनज़ीर भुट्टो की एक विशाल रैली में भी भीषण बम विस्फोट हुए थे जिसमें लगभग 130 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हुए थे. बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. वे पहली बार 1988 में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनीं. उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 35 साल थी. वर्ष 1990 में उन्हें सत्ता से हटा दिया गया. वर्ष 1993 में वे फिर से प्रधानमंत्री बनीं लेकिन 1996 में उन्हें फिर हटा दिया गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा परिषद ने कड़ी भर्त्सना की27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद का ख़ात्मा करेंगे'27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के जीवन का सफ़र 27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर भुट्टो की मौत हो गई है'27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'दक्षिण एशिया ने बेहतरीन नेता खो दिया'27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||