|
'दक्षिण एशिया ने बेहतरीन नेता खो दिया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार और देश के विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की निंदा की है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने बयान में दुख ज़ाहिर करते हुए कहा है, "बेनज़ीर कोई आम राजनीतिक नेता नहीं थीं. उन्होंने अपने युग और राजनीति पर एक गहरी छाप छोड़ी. उनकी मंशा थी कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हों और वे इतिहास की मुश्किलों से बाहर निकलें." प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना था कि दक्षिण एशिया ने एक बेहतरीन नेता खो दिया है जिसने अपने देश में लोकतंत्र और सौहार्द कायम करने के लिए काम किया. उनका ये भी कहना था कि इस चरमपंथी घटना से पता चलता है कि यह क्षेत्र किस तरह के ख़तरों का सामना कर रहा है और ज़रूरत है कि सभी देश मिलजुलकर इसका सामना करें. 'भारत के लिए भी ख़तरा' भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या एक गंभीर धक्का है. उन्होंने भुट्टो परिवार से बेनज़ीर की हत्या पर शोक भी व्यक्त किया है. भारत के विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, "भारत इस घटनाक्रम से दुखी है. यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है." भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि जिस दिन बेनज़ीर पाकिस्तान पहुँची थीं उस दिन भी उन पर हमला हुआ था और इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएँ बेनज़ीर के पति और परिवार के अन्य सदस्यो के साथ हैं. भारत में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "बेनज़ीर एक बहुत बड़ी नेता थीं जिन्होंने अपने देश में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए काम किया और अंत में एक आतंकवादी हमले का निशाना बनीं. ये पाकिस्तान में तालेबान समर्थक तत्वों की मौजूदगी के कारण हुआ है और ये भारतीय समाज के लिए भी एक बड़ा ख़तरा है. हम इसकी निंदा करते हैं." भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने भी बेनज़ीर भुट्टो की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने स्थानीय लोगों और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रति संवेदना ज़ाहिर की और इस बात पर चिंता जताई है कि पाकिस्तान किस दिशा में जा रहा है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बेनज़ीर भुट्टो की मौत को 'इंतहाई अफ़सोसनाक' बताया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की निंदा27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में बेनज़ीर भुट्टो की मौत27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर भुट्टो की मौत हो गई है'27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के जीवन का सफ़र 02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||