BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 दिसंबर, 2007 को 16:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुरक्षा परिषद ने कड़ी भर्त्सना की
बेनज़ीर भुट्टो
बेनज़ीर भुट्टो कई साल के राजनीतिक वनवास के बाद अक्तूबर 2007 में ही स्वदेश लौटी थीं
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की कड़ी भर्त्सना की है.

सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान की जनता से संयम बरतने और देश में स्थायित्व बरकरार रखने की अपील करते हुए कहा है कि इस अपराध को अंजाम देने वालों, योजना बनाने वालों और धन उपलब्ध कराने वालों को क़ानून का सामना करना पड़ेगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है. अमरीका ने इसे 'कायरतापूर्ण' कार्रवाई करार दिया है.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एक बयान में कहा ' यह एक कायरतापूर्ण कार्रवाई है और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें क़ानून का सामना करना पड़ेगा.'

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में उनका पूरा समर्थन पाकिस्तानी जनता के साथ है जो लोकतंत्र की बहाली चाहते हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कि मून ने बेनज़ीर की हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि यह एक नृशंस हत्या है और पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने के लिए ऐसा किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस मामले में एक आपात बैठक कर रहा है.

ब्रिटेन सरकार ने भी बेनज़ीर की हत्या की निंदा की है और कहा कि ऐसी निरर्थक हिंसा का कोई मतलब नहीं है.

प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने अपने बयान में कहा कि बेनज़ीर ने यह साबित कर दिया कि वो दिलेर महिला थीं.

उन्होंने कहा कि भले ही बेनज़ीर भुट्टो अब हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन पाकिस्तान को लोकतंत्र की राह बंद नहीं होती है. पाकिस्तान को लोकतंत्र की बहाल के लिए प्रयास करते रहना चाहिए.

इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री मिलीबैंड ने इसे जघन्य कृत्य बताया है और और पाकिस्तान में संयम और एकता की अपील की है.

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की गुरूवार, 27 दिसंबर 2007 को एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई है.

बेनज़ीर भुट्टो इस्लामाबाद के नज़दीक रावलपिंडी में एक चुनाव रैली को संबोधित कर रही थीं और वह आत्मघाती हमले का शिकार हो गईं.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और उनकी सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है ताकि "आतंकवादियों को नापाक इरादों को नाकाम किया जा सके."

पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

नवाज़ शरीफ़ ने अस्पताल में बेनज़ीर भुट्टो का शव देखने के बाद कहा, "हालाँकि वो मेरी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी थीं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे ताल्लुक़ात अच्छे थे. उन्होंने दो दिन पहले ही मुझे फ़ोन किया था."

नवाज़ शरीफ़ का कहना था, "मुझे उनकी मौत पर बहुत दुख हुआ है. मैं अस्पताल में उनका शव देखकर आया हूँ. मैं बयान नहीं कर सकता कि पाकिस्तान के लोग बेनज़ीर भुट्टो की मौत पर कितने दुख में हैं."

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता नवाज़ शरीफ़ ने कहा बेनज़ीर की मौत के दुख को वो पूरे देश के साथ बांटते है. साथ ही उन्होंने अपने संघर्ष को और मज़बूती से जारी रखने की बात कही है.

रूस के विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान के नेताओं से देश में स्थिरता बनाए रखने का आग्रह किया है.

फ्रांस ने इस घिनौना कृत्य बताया है और घटनाक्रम पर चिंता जताई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
न्यायपालिका की बहाली पर मतभेद
07 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हमारा इरादा और मज़बूत हुआ है- नवाज़
03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'बहिष्कार से मुशर्रफ़ को लाभ'
02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हमले की निंदा, मरने वालों की संख्या 130
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'चरमपंथ से अकेले नहीं लड़ सकते'
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>