BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 अक्तूबर, 2007 को 11:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी
बेनज़ीर भुट्टो का पोस्टर
धमाके के समय बेनज़ीर भुट्टो अपने वाहन में ही बैठी थीं और उसके भी शीशे टूट गए

कराची में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले में हुए दो बम धमाकों में वो बाल-बाल बच गई हैं हालांकि इन धमाकों में काफ़िले में शामिल सौ से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.

कराची के पुलिस प्रमुख अज़हर फ़ारुक़ी ने विस्फोटों में 130 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने बेनज़ीर को तुरंत वहाँ से हटाकर उनके घर पहुँचा दिया.

बेनज़ीर पर हमले की धमकियों के मद्देनज़र उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई थी पर इन ताज़ा धमाकों के बाद उनके घर की सुरक्षा को और पुख़्ता कर दिया गया है.

पाकिस्तान के गृहमंत्री के आफ़ताब शेरपाओ ने बीबीसी को बताया कि बेनज़ीर भुट्टो और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के दूसरे बड़े नेता सुरक्षित हैं.

धमाकों से बेनज़ीर भुट्टो के वाहन की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं, विस्फोट के समय बेनज़ीर भुट्टो उस वाहन के भीतर बैठी हुई थीं.

इससे पहले वह इस वाहन की छत पर खड़ी होकर लोगों का अभिवादन कर रही थीं.

सुरक्षा में सेंध

उल्लेखनीय है कि बेनज़ीर भुट्टो दोपहर को दुबई से पाकिस्तान पहुँचीं और उनके स्वागत की रैली एयरपोर्ट से शहर की ओर निकली थी.

जिस वक़्त यह धमाका हुआ, बेनज़ीर का काफ़िला मोहम्मद अली जिन्ना के मज़ार की ओर बढ़ रहा था और बेनज़ीर वहाँ पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली थीं.

इस रैली में बेनज़ीर भुट्टो के लाखों समर्थक थे.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक क़रीब सात किलोमीटर के फ़ासले को तय करने में रैली को तीन घंटे से ज़्यादा का समय लग गया था और ऐसे में हमलावरों के लिए हमले को अंजाम देना आसान हो गया.

हालांकि ऐसी भी सूचना मिल रही है कि सुरक्षा कारणों से ही बेनज़ीर को सड़क के रास्ते जाने के बजाय हैलीकॉप्टर से चलने के लिए कहा गया था पर बेनज़ीर समर्थकों के साथ सड़क के रास्ते ही निकलीं.

बताया गया है कि धमाके बाद काफ़िले को रोक दिया गया और आसपास के इलाक़े की घेरेबंदी की गई है. वहाँ बम निरोधक दस्ते भेजे गए हैं.

तालेबान समर्थक चरमपंथियों ने पहले ही हमलों की धमकी दी थी और इसके मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. प्रशासन ने 'फ़ूलप्रूफ़' सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया था.

ज़रदारीज़रदारी का आरोप
आसिफ़ ज़रदारी का आरोप है कि विस्फोट के पीछे सरकार में बैठे कुछ लोग हैं.
वापसी का नज़ारा
कराची से बीबीसी संवाददाता ने बयान किया बेनज़ीर की वापसी का मंज़र.
बेनज़ीरबेनज़ीर का सफ़र
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का जीवन परिचय.
इससे जुड़ी ख़बरें
नम आँखों और उम्मीदों के साथ वापसी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के स्वागत का आँखों देखा हाल
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर का राजनीतिक सफ़र
02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेनज़ीर को झटका
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>