BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 अक्तूबर, 2007 को 00:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'
आसिफ़ ज़रदारी
ज़रदारी ने समाचार एजेंसियों से बात करते हुए ख़ुफ़िया एजेंसी पर भी आरोप लगाए हैं
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ ज़रदारी ने कहा है कि स्वागत की रैली को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों के लिए सरकार में बैठे हुए लोग ज़िम्मेदार हैं.

बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि इसके पीछे वही ताक़तें हैं जो नहीं चाहतीं कि पाकिस्तान में लोकतंत्र बहाल हो.

उन्होंने इसके लिए परवेज़ मुशर्रफ़ को भी आड़े हाथों लिया.

उल्लेखनीय है कि आठ साल बाद पाकिस्तान लौटीं बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले के पास हुए विस्फोट में 120 से भी अधिक लोगों के मारे जाने और लगभग 300 के घायल होने की ख़बरें हैं.

बेनज़ीर भुट्टो और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरक्षित हैं.

आसिफ़ ज़रदारी ने दुबई से फ़ोन पर हुई बातचीत में कहा है कि इस हमले के पीछे वही लोग हैं जिनकी हुकुमत ख़तरे में है.

उन्होंने कहा कि इन हमलों के पीछे तालेबान नहीं हो सकते क्योंकि वे पहाड़ों में हैं और यहाँ की राजनीति में उनकी कोई रुचि नहीं है.

 इसके बारे में बेनज़ीर ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को ख़त लिखा था और आगाह किया था कि किन लोगों से ख़तरा हो सकता है
आसिफ़ ज़रदारी

उन्होंने कहा, "तालेबान को चीफ़ मिनिस्टर, प्राइम मिनिस्टर नहीं बनना है. वे क्रांति करना चाहते हैं और उन्हें इस ओर आने में पंद्रह बीस साल लगेंगे."

यह पूछे जाने पर कि कौन लोग इसके पीछे हो सकते हैं, उन्होंने कहा, "इसके बारे में बेनज़ीर ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को ख़त लिखा था और आगाह किया था कि किन लोगों से ख़तरा हो सकता है."

आसिफ़ ज़रदारी ने कहा कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि इस बार चुनाव टीवी के ज़रिए ही लड़े जाएँगे, सड़कों पर नहीं, क्योंकि ऐसी कोई एक घटना को अंज़ाम दे दिया जाएगा और लोगों के बीच माहौल ख़राब करने की कोशिश की जाएगी.

यह पूछे जाने पर कि जब परवेज़ मुशर्रफ़ ने सलाह दी थी कि बेनज़ीर भुट्टो को अपना पाकिस्तान आना टाल देना चाहिए, तो क्या उन्हें इस हमले की आशंका थी, इस पर ज़रदारी ने कहा, "यह तो उन्हीं से पूछना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मेरा ख़याल है कि उनको सूट नहीं करता कि लोकतंत्र की एक ताक़तवर नेता जो पूरे देश में स्वीकार्य हैं, इस समय देश में हों."

वापसी का नज़ारा
कराची से बीबीसी संवाददाता ने बयान किया बेनज़ीर की वापसी का मंज़र.
बेनज़ीरबेनज़ीर का सफ़र
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का जीवन परिचय.
इससे जुड़ी ख़बरें
हमले की कई देशों ने निंदा की
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नम आँखों और उम्मीदों के साथ वापसी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के स्वागत का आँखों देखा हाल
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर का राजनीतिक सफ़र
02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेनज़ीर को झटका
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>