|
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेनज़ीर को झटका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप वापस लेने वाले अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाएँ सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली हैं. सुप्रीम कोर्ट यह देखेगा कि अध्यादेश के प्रावधान वैधानिक हैं या नहीं. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ सत्ता में भागीदारी को लेकर संभावित समझौते के लिए बेनज़ीर भुट्टो के पाकिस्तान वापसी की अहम शर्त भ्रष्टाचार के आरोपों को वापस लेना भी है. हालांकि परवेज़ मुशर्रफ़ एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत चुके हैं लेकिन नतीजे आधिकारिक रुप से घोषित नहीं किए गए हैं क्योंकि यह मामला भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी ने कहा है कि वे माफ़ी के समझौते के मामले में दायर सभी पाँचों याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे. इस समझौते को 'राष्ट्रीय सहमति अध्यादेश' का नाम दिया गया है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि न्यायालय यह फ़ैसला करेगा कि इस 'अध्यादेश के प्रावधान संविधान के दायरे से बाहर तो नहीं हैं.' समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इफ़्तिख़ार चौधरी के हवाले से कहा है, "यदि कोर्ट यह फ़ैसला करता है कि इस अध्यादेश के प्रावधान संविधान के दायरे में नहीं हैं तो इसके तहत माफ़ी पाने वाले लोग किसी भी तरह की सुरक्षा माँगने के हक़दार नहीं होंगे." इस मामले की सुनवाई अभी तीन हफ़्ते और नहीं होनी है. याचिकाएँ जनरल मुशर्रफ़ और बेनज़ीर भुट्टो के बीच हुए समझौते को प्रमुख राजनीतिक क़ाज़ी हुसैन अहमद और चार अन्य लोगों ने चुनौती दी है.
पाकिस्तान के सबसे बड़े राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो ने यह घोषणा कर रखी है कि वे अगले गुरुवार को पाकिस्तान वापस लौटेंगी. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने उन्हें यह सुझाव दिया है कि उन्हें वापस लौटने के लिए राष्ट्रपति चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करना चाहिए. हालांकि बेनज़ीर भुट्टो ने अपनी वापसी की तारीख़ बदलने से इनकार कर दिया है. बेनज़ीर भुट्टो और परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच लंबी चर्चाओं के बाद यह समझौता हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ की अपील नहीं मानेंगी बेनज़ीर'11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर कुछ देर से ही लौटें: मुशर्रफ़11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने राष्ट्रीय सुलह का आह्वान किया07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ फिर राष्ट्रपति चुने गए06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सियासत का माहिर जनरल28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से जुड़े कुछ सवाल-जवाब01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस वर्दी के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||