BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 अक्तूबर, 2007 को 02:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ ने राष्ट्रीय सुलह का आह्वान किया
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के समर्थक
परवेज़ मुशर्रफ़ ने विपक्ष के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जताई है
जीत की ख़बर के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने टीवी पर देश के नाम संदेश में कहा कि वो उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने उनका साथ दिया और दोबारा राष्ट्रपति बनने में उनकी मदद की.

उन्होंने अपने पक्ष में वोट देने वाले राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबलियों के सदस्यों को ख़ास तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि वो इस जीत को ऊपर वाले के सामने सिर झुकाते हुए स्वीकार करते हैं.

उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग अब हड़तालों में हिस्सा नहीं लेंगे और उनका विरोध कर रहे वक़ील भी वही करेंगे जो पाकिस्तान के लिए सही है.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने राष्ट्रीय सुलह की बात भी दोहराई.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने विपक्ष के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जताई और कहा कि मीडिया को भी संतुलित रुख़ अपनाना चाहिए.

 मैं उम्मीद करता हूँ कि लोग अब हड़तालों में हिस्सा नहीं लेंगे और विरोध कर रहे वकील भी वही करेंगे जो पाकिस्तान के लिए सही है
राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़

उन्होंने कहा कि वो ख़ुद मीडिया की स्वतंत्रता के सबसे बड़े हिमायती हैं.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ चुनाव जीत गए हैं.

लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मुताबिक़ इस नतीजे की आधिकारिक सूचना तब तक जारी नहीं की जाएगी जब तक मुशर्रफ़ के विरोधी उम्मीदवारों की याचिका पर अदालत सुनवाई पूरी नहीं कर लेती.

प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने चुनाव के बारे में कहा कि इससे पाकिस्तान के लोकतांत्रिक मूल्यों का पता चलता है.

चुनाव पर विवाद

हालांकि परवेज़ मुशर्रफ़ ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अगर वो दोबारा राष्ट्रपति बन जाते हैं तो फ़ौजी वर्दी उतार देंगे लेकिन विपक्ष ने अदालत से गुहार लगाई है कि मुशर्रफ़ सेनाध्यक्ष रहते हुए चुनाव लड़ ही नहीं सकते.

परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थक
जीत की ख़बर के बाद मुशर्रफ़ के समर्थक सड़क पर आ गए

कुछ लोगों का मानना है कि ये चुनाव पाकिस्तान को संपूर्ण लोकतंत्र की तरफ़ ले जाने की दिशा में एक क़दम है.

जबकि सच ये भी है कि देश में राजनीतिक मतभेद भी बढ़े हैं जिन्हें देख कर कुछ लोग मानते हैं कि अब देश में अस्थिरता पहले से बढ़ेगी.

शनिवार को हुए चुनावों के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी काज़ी मोहम्मद फ़ारूक़ ने पत्रकारों को बताया था कि कुल 257 वोट पड़े थे जिनमें से 252 वोट मुशर्रफ़ के पक्ष में गए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वजीहुद्दीन को सिर्फ़ दो वोट मिले जबकि तीन वोट रद्द कर दिए गए.

विपक्षी गठबंधन ऑल पार्टी डेमोक्रेटिक मूवमेंट (एपीडीएम) ने इस चुनाव को ग़ैरक़ानूनी बताते हुए इसका बहिष्कार किया था.

बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सदस्यों ने भी मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

झंडासवाल-जवाब
पाकिस्तान के विभिन्न मुद्दों से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब.
पाकिस्तानी नागरिकपाकिस्तान में चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव: कोर्ट के रुख़ पर लोगों की राय.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ राष्ट्रपति चुने गए
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव समय पर, नतीजे देर से
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
समझौते की घोषणा आज संभव
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पैनल का एक जज सुनवाई से हटा
03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
वर्दी के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति
28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'बातचीत के दरवाज़े खुले रखने चाहिए'
27 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान के हालात पर अमरीका 'चिंतित'
24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>