|
बेनज़ीर कुछ देर से ही लौटें: मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो को तब तक पाकिस्तान न लौटने की सलाह दी है जब तक सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति चुनाव पर फ़ैसला नहीं दे देता. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रमुख बेनज़ीर भुट्टो ने अठारह अक्तूबर को पाकिस्तान लौटने की घोषणा की है. उधर सुप्रीम कोर्ट में परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ मामला चल रहा है जिसमें उनके सेना अध्यक्ष रहते हुए राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने को चुनौती दी गई है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिली है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण इस जीत की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है. इससे पहले परवेज़ मुशर्रफ़ और बेनज़ीर भुट्टो के बीच एक समझौते की घोषणा हो चुकी है जिसके तहत बेनज़ीर भुट्टो सहित सभी राजनेताओं के ख़िलाफ़ 1986 से 1999 के बीच लगे सभी भ्रष्टाचार के आरोप वापस लिए जाने हैं. सलाह पाकिस्तान के एक निजी टेलीविज़न चैनल को बुधवार को दिए गए साक्षात्कार में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा, "बेनज़ीर को 18 अक्तूबर को पाकिस्तान नहीं लौटना चाहिए और उन्हें अपनी वापसी तब तक के लिए टाल देनी चाहिए जब सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति चुनाव पर अपना फ़ैसला नहीं दे दे." उनका कहना था, "पहले हम अपनी मुश्किलों पर काबू पा लें फिर उन्हें लौटना चाहिए." जब उनसे पूछा गया कि यदि बेनज़ीर से उनकी सलाह नहीं मानी तो क्या उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा, तो उनका जवाब था, "सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है और हम क़ानून के मुताबिक़ ही कार्रवाई करेंगे." हालांकि समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि बेनज़ीर भुट्टो ने अपने वापसी के कार्यक्रम में किसी भी तरह के परिवर्तन से इनकार करते हुए कहा है कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार ही पाकिस्तान लौटेंगी. जनरल मुशर्रफ़ ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के पहले शपथ नहीं लूँगा." जब परवेज़ मुशर्रफ़ से पूछा गया कि यदि सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला उनके पक्ष में नहीं आया तो वे क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, "जब अड़चन सामने आएगी तो उसका भी हल निकाल लिया जाएगा." | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ ने राष्ट्रीय सुलह का आह्वान किया07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ राष्ट्रपति चुने गए06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ चुनाव जीते, कहा- एकजुट हो पाकिस्तान06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव समय पर, नतीजे देर से05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से जुड़े कुछ सवाल-जवाब01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस वर्दी के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||