|
मुशर्रफ़ चुनाव जीते, कहा- एकजुट हो पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी जीत के बाद परवेज़ मुशर्रफ़ ने देशभर से आहवान किया है कि वो राष्ट्रीय समन्वय बनाए रखें. हालांकि उनकी उम्मीदवारी की वैधता पर अदालत का फ़ैसला आना बाक़ी है और इसके बाद ही उनके आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति बनने की घोषणा हो सकती है. देश में शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में परवेज़ मुशर्रफ़ पाँच साल के कार्यकाल के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने विरोधियों से भी अपील की कि वे उनके ख़िलाफ़ होने वाले विरोध-प्रदर्शनों का हिस्सा न बनें. चुनाव से ठीक पहले अदालत ने निर्देश दिया था कि मुशर्रफ़ की उम्मीदवारी को दी गई चुनौती पर फ़ैसला होने तक राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की जाए. फ़ैसले का इंतज़ार मुशर्रफ़ की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 17 अक्तूबर से शुरू होगी जबकि 18 अक्तूबर को बेनज़ीर भुट्टो स्वदेश लौटने की घोषणा कर चुकी हैं. शनिवार को हुए चुनावों के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी काज़ी मोहम्मद फ़ारूक़ ने पत्रकारों को बताया था कि कुल 257 वोट पड़े थे जिनमें से 252 वोट मुशर्रफ़ के पक्ष में गए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वजीहुद्दीन को सिर्फ़ दो वोट मिले जबकि तीन वोट रद्द कर दिए गए. विपक्षी गठबंधन ऑल पार्टी डेमोक्रेटिक मूवमेंट (एपीडीएम) ने इस चुनाव को ग़ैर-क़ानूनी बताते हुए इसका बहिष्कार किया था जबकि बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. असहमति पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के एक वरिष्ठ नेता सिद्दीक़ उल फ़ारूक़ ने कहा, "हम उन्हें राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते, उन्होंने कभी क़ानून का सम्मान नहीं किया है." चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले पाकिस्तान के ज़्यादातर शहरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. पाकिस्तान के पेशावर शहर में वकीलों ने एसेंबली की इमारत के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर बितर कर दिया. मुशर्रफ़ ने सुप्रीम कोर्ट से वादा किया था कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति चुन लिए गए तो शपथ ग्रहण से पहले वर्दी उतार देंगे, उन्हें सेनाध्यक्ष का पद संभालने के लिए जनरल कियानी के नाम की घोषणा भी कर दी है. शुक्रवार को मुशर्रफ़ सरकार ने एक अध्यादेश जारी करके बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को वापस ले लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव समय पर, नतीजे देर से05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस समझौते की घोषणा आज संभव05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पैनल का एक जज सुनवाई से हटा03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस वर्दी के साथ चुनाव लड़ने की अनुमति28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बातचीत के दरवाज़े खुले रखने चाहिए'27 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सियासत का माहिर जनरल24 अप्रैल, 2002 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के हालात पर अमरीका 'चिंतित'24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||