|
धमाके बने पाकिस्तानी अख़बारों की सुर्खियाँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के देश लौटने के बाद उनकी रैली में शामिल वाहनों के काफ़िले पर हुए हमले की ख़बर को पाकिस्तान के लगभग सभी अख़बारों ने प्रमुखता दी है. जबकि वतन वापसी पर बेनज़ीर भुट्टो के स्वागत की ख़बर लगभग सभी अख़बारों के मुख्य पृष्ठों पर जगह नहीं बना सकी. आठ साल बाद पाकिस्तान लौटीं बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर उस समय हमला हुआ जब उनका काफ़िला मोहम्मद अली जिन्ना की मज़ार की ओर जा रहा था. डेली डॉन ने इस ख़बर को मुख्य शीर्षक बनाया है- 'बेनज़ीर सरवाइव्ज़ मिडनाइट कारनेज' यानी मध्यरात्रि में हुए हमले में बेनज़ीर बाल-बाल बचीं. अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के स्वदेश लौटने पर दो बम हमलों में 125 लोग मारे गए हैं. अख़बार ने बेनज़ीर भुट्टो के सुरक्षा सलाहकार रहमान मलिक के हवाले से ख़बर दी है कि हमलावरों ने बेनज़ीर भुट्टो को निशाना बनाया है. डेली टाइम्स का मुख्य शीर्षक है 'शी कम्स, सॉ..., बीबी सरवाइव्ज़ क़ायदा बिड' यानी वह पहँचीं, देखा... अल-क़ायदा के हमले में बेनज़ीर बच गईं. अख़बार ने अपनी खबर में लिखा है कि धमाके के बाद बेनज़ीर रोती हुईं सुरक्षित अपने निवास पहँच गई. अख़बार के अनुसार दो बम धमाकों में 132 लोग हताहत हुए हैं और इन धमाकों में बेनज़ीर को निशाना बनाया गया है. द नेशन ने भी इसे मुख्य ख़बर बनाते हुए सुर्ख़ी लगाई है-'स्यूसाइड अटैक ऑन बेनज़ीर' यानी बेनज़ीर पर अत्मघाती हमला. अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है कि पीपीपी अध्यक्ष बम हमले में बाल-बाल बच गईं. जबकि पार्टी के नेता एत्ज़ाज़ एहसन, अमीन फ़हीम और अबिदा हुसैन घायलों में शामिल हैं. अख़बार ने लिखा है कि हमलावर का सिर मिल गया है. उर्दू अख़बार जंग का मुख्य शीर्षक है- 'बेनज़ीर की गाड़ी के नज़दीक दो धमाके, 138 हलाक और 240 ज़ख्मी.' अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है कि बेनज़ीर की वापसी का जश्न मातम में बदल गया. अख़बार ने पुलिस के सूत्रों से ख़बर दी है कि ये अत्मघाती हमला है. उर्दू अख़बार एक्सप्रेस, नवाए वक़्त के अलावा कराची से छपने वाले दूसरे अख़बारों ने भी बेनज़ीर भुट्टो के काफ़ले पर हुए धमाकों की ख़बर को मुख्य शीर्षक बनाया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें देर रात हुआ हमला मुख्य पृष्ठों पर छाया19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नम आँखों और उम्मीदों के साथ वापसी18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के स्वागत का आँखों देखा हाल18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का राजनीतिक सफ़र 02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेनज़ीर को झटका12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||