|
देर रात हुआ हमला मुख्य पृष्ठों पर छाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के देश लौटने के बाद उनकी रैली में शामिल वाहनों के काफ़िले पर हुए हमले की ख़बर को दिल्ली के कई अख़बारों ने प्रमुखता दी है. हालाँकि बेनज़ीर भुट्टो की वतन वापसी की ख़बर, उनकी तस्वीर के साथ लगभग सभी अख़बारों के पहले पन्ने पर है लेकिन कराची में हुए धमाकों की ख़बर कुछ प्रमुख अख़बारों के मुख्य पृष्ठ से गायब है. हमले की ख़बर भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद आई, शायद इसीलिए कुछ प्रमुख अख़बारों को छोड़ लगभग सभी अख़बारों ने इस ख़बर को अपने मुख्य पृष्ठ पर जगह दी है. दैनिक जागरण ने इसे मुख्य ख़बर बनाते हुए सुर्खी लगाई है - 'बाल-बाल बचीं बेनज़ीर.' अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है - 'आठ साल बाद वतन लौटीं भुट्टो के काफ़िले में धमाका हुआ जिसमें सौ लोग मारे गए हैं.' अख़बार का ये भी कहना है कि 'मरने वालों में पीपीपी के कई कार्यकर्ता भी हैं.' राष्ट्रीय सहारा ने भी इस समाचार को अपनी मुख्य ख़बर बनाया है और सुर्खी दी है - 'बेनज़ीर के काफ़िले पर हमला.' द स्टेट्समैन ने एजेंसियों के हवाले से प्रमुख पृष्ठ पर ख़बर लगाई है और सुर्खी दी है - 'ब्लास्ट्स ग्रीट भुट्टो ऑन रिटर्न.' दैनिक भास्कर ने बैनर हेडलाइन लगाई है - 'बेनज़ीर के काफ़िले पर आतंकी हमला.' नवभारत टाइम्स की सुर्खी है - 'घर लौटीं बेनज़ीर' और इसी के साथ पहले पन्ने पर एक तस्वीर है उनका स्वागत करने आए, बैनर और झंडे उठाए उनके समर्थकों की. हिंदुस्तान की प्रथम पृष्ठ की सुर्खी है - 'आठ साल बाद...वतन लौटीं बीबी' और साथ में छपी हैं बेनज़ीर की तस्वीरें. अमरा उजाला ने भी इसे अपनी मुख्य ख़बर बनाया है और सुर्खी है - 'कराची में बेनज़ीर पर हमला, 48 मरे.' अख़बार ने अपनी ख़बर में ये लिखा है कि 'बेनज़ीर सुरक्षित है और कराची में हाई एलर्ट घोषित किया गया है.' अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने प्रथम पृष्ठ पर इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है और धमाकों की ख़बर के साथ-साथ ये भी जानकारी दी है कि बेनज़ीर सुरक्षित हैं. अंग्रेज़ी अख़बार द ट्रिब्यून ने भी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री के काफ़िले पर हमले के समाचार को अपनी मुख्य ख़बर बनाया है. द ट्रिब्यून की सुर्खी है - ' ब्लास्ट्स मार भुट्टो होमकमिंग.' अधिकतर अख़बारों ने बेनज़ीर भुट्टो की वतन वापसी पर उनकी तस्वीरें छापी है. इनमें से एक फ़ोटो कई अख़बारों में छपा है -- ये फ़ोटो खींचा गया जब कराची में विमान की सीढ़ियों से उतरते हुए बेनज़री रो पड़ी थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नम आँखों और उम्मीदों के साथ वापसी18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के स्वागत का आँखों देखा हाल18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का राजनीतिक सफ़र 02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेनज़ीर को झटका12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ और बेनज़ीर में सुलह05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||