BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 अक्तूबर, 2007 को 08:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमले की निंदा, मरने वालों की संख्या 130
धमाके के बाद का दृश्य
धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना हो रही है.

गुरुवार देर रात इस काफ़िले पर हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. बड़ी संख्या में लोग घायल हैं.

इस हमले में बेनज़ीर भुट्टो बच गईं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस हमले से पाकिस्तान में लोकतंत्र को रोका नहीं जा सकता. चीन ने देश में स्थिरता की अपील की है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भी इस हमले की आलोचना की है और कहा है कि ये लोकतंत्र के ख़िलाफ़ साज़िश है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा.

आठ साल बाद गुरुवार को पाकिस्तान लौटीं बेनज़ीर भुट्टो को पहले ही ऐसे हमलों की चेतावनी दी गई थी. पाकिस्तान की सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की थी. इसके बावजूद आत्मघाती हमला हुआ.

बेनज़ीर भुट्टो को लेकर चल रहे ट्रक के भी शीशे टूट गए और एक दरवाज़ा उड़ गया लेकिन बेनज़ीर भुट्टो सुरक्षित हैं. पाकिस्तान के इतिहास में इस हमले को सबसे बड़े धमाकों में से एक माना जा रहा है.

जब धमाका हुआ उस समय बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

आलोचना

व्हाइट हाउस ने बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके इसे 'आतंकवादी हमला' कहा है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि चरमपंथी पाकिस्तान में लोकतांत्रिक तरीक़े से अपने प्रतिनिधियों को चुनने की प्रक्रिया को रोक नहीं सकते.

अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि हमले की साज़िश रचने वाले लोग डर का माहौल पैदा करना चाहते हैं. मंत्रालय का कहना है कि अमरीका पाकिस्तान की जनता के साथ है जो लोकतंत्र और शांतिपूर्ण समाज में विश्वास रखते हैं.

वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में राष्ट्रीय एकता की मज़बूती के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना चाहिए.

'दुर्भाग्यपूर्ण घटना'

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने विस्फोटों को भयावह बताते हुए कहा है कि उनकी सरकार उन सभी लोगों के साथ मिलकर काम करेगी जो पाकिस्तान में शांति और लोकतंत्र की बहाली के लिए काम करना चाहते हैं.

लोकतंत्र के ख़िलाफ़ साज़िश
परवेज़ मुशर्रफ़
 ये हमले लोकतंत्र के ख़िलाफ़ साज़िश हैं. दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा
परवेज़ मुशर्रफ़

फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी ने पाकिस्तानी प्रशासन से अपील की है कि वह चुनाव लड़ने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस हमले की निंदा की है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उनका कहना था कि उन्होंने बेनज़ीर भुट्टो से बात की है और शुक्र है कि वह सुरक्षित हैं.

इस घटना पर उन्होंने कहा, "आत्मघाती हमले कोई पाकिस्तान के लिए भी अब कोई नई चीज़ नहीं हैं. जब विशेष अवसर हों तो सुरक्षा व्यवस्था भी विशेष तरह की होनी चाहिए."

बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ ज़रदारी ने कहा है कि यह सरकार में बैठे उन लोगों का काम है जिनकी हुकुमत बेनज़ीर भुट्टो की वापसी से ख़तरे में आ रही है.

दहल उठा कराचीदहल उठा कराची
कराची में बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला, विस्तृत सामग्री के लिए क्लिक करें.
बेनज़ीर के काफ़िले में बम विस्फोटकाफ़िले में धमाके
बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले में दो धमाके
ज़रदारीज़रदारी का आरोप
आसिफ़ ज़रदारी का आरोप है कि विस्फोट के पीछे सरकार में बैठे कुछ लोग हैं.
बेनज़ीरबेनज़ीर का सफ़र
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का जीवन परिचय.
इससे जुड़ी ख़बरें
'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
देर रात हुआ हमला मुख्य पृष्ठों पर छाया
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कराची में धमाकों का आँखों देखा हाल
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हमले की कई देशों ने कड़ी निंदा की
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नम आँखों और उम्मीदों के साथ वापसी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के स्वागत का आँखों देखा हाल
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>