|
न्यायपालिका की बहाली पर मतभेद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में चुनाव के बहिष्कार को लेकर विपक्षी पार्टियों के गठबंधनों के बीच हुई बैठक में 16 में से 14 मुद्दों पर सहमति बन गई है लेकिन न्यायपालिका की बहाली पर मतभेद बरक़रार हैं. गुरुवार देर रात बेनज़ीर भुट्टो के नेतृत्व वाले गठबंधन एलायंस फ़ॉर रिस्टोरेशन ऑफ़ डेमोक्रेसी (एआरडी) और नवाज़ शरीफ के ऑल पार्टी डेमोक्रेटिक मूवमेंट (एपीडीएम) की संयुक्त समित की अंतिम बैठक हुई. समिति के सदस्य हासिल बज़िंजू ने बैठक के बाद बीबीसी को बताया, "सोलह में से 14 मुद्दों पर सहमति बन गई है. बैठक में इमरजेंसी से पहले वाली न्यायपालिका की बहाली के मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है." समिति के एक और सदस्य एसएन इक़बाल ने बताया, "समित की सिफ़ारिशों की रिपोर्ट दोनों गठबंधन के नेताओं - बेनज़ीर और नवाज़ शरीफ़ को दी जाएगी. वही बहिष्कार की समय सीमा तय करेंगे." निष्पक्ष चुनाव, संविधान की बहाली, इमरजेंसी की बहाली, चुनाव नियमों में संशोधन, कार्यवाहक सरकार में बदलाव और इमरजेंसी से पहले वाली न्यायपालिका की बहाली बहिष्कार के प्रमुख मुद्दे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का कहना है कि चुनाव बहिष्कार के मुद्दे पर विपक्षी दलों को एक बार फिर विचार करना चाहिए क्योंकि वह देश के हित में है. उन्होंने कहा, "बहिष्कार तभी क़ामयाब होगा जब ये सर्वसम्मति से हो. इस समय ये विपक्ष के पास एक ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल कर पाकिस्तान के हालात बेहतर किए जा सकते हैं." लेकिन पर्यवेक्षकों का मानना है कि अब बेनज़ीर भुट्टो चुनाव बहिष्कार के मुद्दे पर विचार नहीं करेंगी क्योंकि वे आम चुनाव में सीटों के बटवारे को लेकर अन्य विपक्षी दलों से संपर्क कर रहीं हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान ख़ान ने भी न्यायपालिका की बहाली की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमारा इरादा और मज़बूत हुआ है- नवाज़ 03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्क़ से तानाशाही ख़त्म करने आया हूँ'25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुनावों के लिए पर्चा भरा नवाज़ शरीफ़ ने26 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नवाज़ रविवार को फिर पाकिस्तान लौटेंगे24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'बहिष्कार से मुशर्रफ़ को लाभ'02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ किसी सूरत में स्वीकार नहीं:बेनज़ीर18 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र को आगे बढ़ाया: बुश21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||