|
नवाज़ रविवार को फिर पाकिस्तान लौटेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने घोषणा की है कि वह रविवार, 25 नवंबर को लाहौर वापस लौटेंगे. नवाज़ शरीफ़ के राजनीतिज्ञ भाई शाहबाज़ शरीफ़ ने लंदन से इस ख़बर की पुष्टि की है. दोनों भाई एक साथ पाकिस्तान पहुँचने वाले हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) जनवरी में होने वाले चुनावों में हिस्सा लेगा या नहीं और इसका फ़ैसला शनिवार को होने वाली बैठक में किया जाना है. उल्लेखनीय है कि नवाज़ शरीफ़ पिछली 10 नवंबर को पाकिस्तान लौटे थे लेकिन उन्हें वापस सऊदी अरब भेज दिया गया था. ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी थी. 1999 में नवाज़ शरीफ़ का तख़्ता पलट दिया गया था और अगले साल उन्हें पाकिस्तान से निर्वासित कर दिया गया था. 'कोई समझौता नहीं' शाहबाज़ शरीफ़ ने बताया है कि शुक्रवार को नवाज़ शरीफ़ ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला से मुलाक़ात की थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन लोगों ने पाकिस्तान वापस लौटने की योजना बनाई है.
शाहबाज़ शरीफ़ के अनुसार नवाज़ शरीफ़ के साथ उनकी पत्नी कुलसुम शरीफ़ और वे ख़ुद भी लौटेंगे. उन्होंने जानकारी दी है कि वापसी रविवार को शाम चार बजे सऊदी अरब एयरलाइन्स के विमान से हो रही है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रवक्ता जावेद हाशमी ने बीबीसी से हुई बातचीत में इस बात से इनकार किया है कि नवाज़ शरीफ़ और शाहबाज़ शरीफ़ की वापसी सरकार के साथ किसी डील या समझौते के बाद हो रही है. उनका कहना था, "नवाज़ शरीफ़ और डील दो अलग-अलग चीज़ें हैं." पिछले कुछ दिनों से अख़बारों में नवाज़ शरीफ़, उनकी पत्नी कुलसुम शरीफ़ और भाई लेकिन इन ख़बरों को हवा तब मिली जब पिछले हफ़्ते परवेज़ मुशर्रफ़ ने अचानक सऊदी अरब का दौरा किया और वहाँ उन्होंने सऊदी अरब के शाह से मुलाक़ात की थी. हालांकि इस दौरे के समय यह चर्चा भी ज़ोरों पर थी कि परवेज़ मुशर्रफ़ और नवाज़ शरीफ़ के बीच मुलाक़ात होनी है लेकिन इसका खंडन करते हुए नवाज़ शरीफ़ ने कहा था, "जनरल मुशर्रफ़ से मेरी मुलाक़ात का कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है." नवाज़ शरीफ़ की वापसी पर अभी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूमरो कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ एक दिसंबर तक वर्दी छोड़ेंगे'15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इमरान ख़ान 'आतंकवादी'14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अमन क़ायम होते ही हट जाऊँगाः मुशर्रफ़14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से जुड़े कुछ सवाल-जवाब01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में दो दशक का घटनाक्रम28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस लौट के नवाज़ सऊदी अरब आए10 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ का जीवन परिचय10 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||