BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 नवंबर, 2007 को 12:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इमरान ख़ान 'आतंकवादी'
इमरान ख़ान के समर्थक
इमरान ख़ान के समर्थकों ने बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारी का विरोध किया
पाकिस्तान में लाहौर की पुलिस ने कहा है कि पूर्व क्रिकेटर और विपक्षी नेता इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ आतंकवाद विरोधी क़ानून के तहत मुक़दमा चलाया जाएगा.

मंगलवार को उन्हें एक राजनीतिक रैली से गिरफ़्तार कर लिया गया था.

पुलिस ने कहा है कि उन पर नफ़रत फैलाने और अशांति भड़काने के आरोप के तहत मुक़दमा चलेगा. पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि वे अगले 90 दिनों तक नज़रबंद रहेंगे.

लाहौर के एक पुलिस अधिकारी मलिक मोहम्मद इक़बाल ने बताया, "इमरान ख़ान को विश्वविद्यालय परिसर के दरवाज़े पर हिरासत में लिया गया."

इमरान ख़ान बुधवार को जैसे ही विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे तो कार से निकलते ही उन्हें लगभग 200 छात्रों ने उत्साह के साथ अपने कंधों पर उठा लिया.

एक छात्र फ़ैसल नईम का कहना था, "तभी कुछ लोग आए और इमरान ख़ान को अपने साथ ले गए. जब उन लोगों ने इमरान को पकड़ा तो उस समय इमरान ख़ान मेरे कंधों पर थे."

इमरान ख़ान ने मंगलवार को कहा था कि जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए.

छात्र फ़ैसल नईम का कहना था कि वह उन लोगों नहीं पहचान सका जो इमरान ख़ान को पास की एक इमारत में ले गए क्योंकि वे सादे कपड़े पहने हुए थे.

 इमरान ख़ान पुलिस हिरासत में हैं. उन्हें हिरासत में लेने के आदेश थे जिनके बारे में उन्हें बता दिया गया. हम उन्हें 90 दिनों के लिए नज़रबंद करने जा रहे हैं
ख़ालिद भट्टी, पुलिस अधिकारी

इमरान ख़ान की तहरीके इंसाफ़ पार्टी की पंजाब में प्रवक्ता नसीम ज़ोहरा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने इमरान ख़ान को हिरासत में लेने के लिए कुछ धार्मिक छात्रों का सहारा लिया. इमरान ख़ान को एक सफ़ेद वैन में बिठाकर ले जाया गया.

नसीम ज़ोहरा ने कहा, "मुझे सही तरह से मालूम नहीं कि क्या हुआ. कुछ लोग इमरान ख़ान को अपने साथ ले गए लेकिन कहाँ ले गए यह नहीं मालूम है."

लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ख़ालिद भट्टी का कहना है कि "इमरान ख़ान पुलिस हिरासत में हैं. उन्हें हिरासत में लेने के आदेश थे जिनके बारे में उन्हें बता दिया गया. हम उन्हें 90 दिनों के लिए नज़रबंद करने जा रहे हैं."

'आपातकाल में चुनाव'

इमरान ख़ान ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की इस बात से सहमत हैं कि अगर आम चुनाव आपातकाल के दौरान ही कराए जाते हैं तो उनका कोई मतलब नहीं होगा.

इमरान ख़ान ने कहा था, "मुझे ख़ुशी है कि देश की सभी विपक्षी पार्टियाँ इस मुद्दे पर एकमत हैं और इसका अर्थ निकलता है कि फौजी तानाशाह के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए."

इमरान ख़ान का कहना था, "इन हालात में यह संभव ही नहीं है कि हम चुनाव लड़ सकें इसलिए जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ से हम क्या चाहतें हैं... वे इस्तीफ़ा दें, न्यायपालिका बहाल करें और फिर चुनाव कराएँ."

आपातकाल का विरोध करते पाकिस्तानी छात्रआपातकाल पर राय
आपातकाल के बारे में पाकिस्तान के लोग क्या सोचते हैं...
पाकिस्तान में आपातकालपाक में सियासी दाँव..
..किस ओर भारी है और किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊँट. एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
'जहाँ मार्शल लॉ हो, वहाँ कैसे चुनाव?'
14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
क्या सोच है आपातकाल के बारे में?
13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'चुनाव की घोषणा सकारात्मक क़दम'
11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भरोसेमंद हैं मुशर्रफ़ः बुश
11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत ने सीमा पर चौकसी बढ़ाई
11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>